साउथ मूवीज

प्रशांत नील के साथ जूनियर एनटीआर ने शुरू की शूटिंग, फिल्म का आई लेटेस्ट अपडेट सुनकर दिल हो जाएगा खुश

Jr. NTR Start Shooting for Prashant Neel Project: वॉर 2 ( War 2) अभिनेता अब प्रशांत नील( Prashant Neel) के साथ फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब एनटीआर के साथ उनके इस प्रोजेक्ट पर अपडेट सामने आई है।

FollowGoogleNewsIcon

Jr. NTR Start Shooting for Prashant Neel Project: जूनियर एनटीआर( Jr. NTR) हाल ही में फिल्म वॉर 2 ( War 2) में नजर आए थे। वॉर 2 से एक्टर ने बॉलीवुड में दमदार डेब्यू किया है जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। वॉर 2 के बाद अब जूनियर एनटीआर( Jr NTR) अपनी अगली फिल्मों पर काम कर रहे हैं। फैंस की नजर है उनकी उस फिल्म पर जिसे प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं। प्रशांत नील वो डायरेक्टर है जिन्होंने केजीएफ-सालार जैसी मास्टरपीस फिल्में दी हैं। उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब एनटीआर के साथ उनके इस प्रोजेक्ट पर अपडेट सामने आई है।

IMAGE SOURCE: TWITTER( X)

वॉर 2 ( War 2) अभिनेता अब प्रशांत नील( Prashant Neel) के साथ फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार , एनटीआर सितंबर के पहले हफ्ते में प्रशांत नील निर्देशित 'एनटीआर x नील' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। जूनियर एनटीआर प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस धमाकेदार एक्शन फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। प्रशांत नील ने 'केजीएफ: चैप्टर 1', 'केजीएफ: चैप्टर 2' और 'सलार' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। अब वह एनटीआर के लिए दमदार प्रोजेक्ट रेडी कर रहे हैं। फिल्म 25 जून 2026 को रिलीज होने वाली है।

इसके अलावा जूनियर एनटीआर( Jr. NTR) एक और फिल्म कर रहे हैं जो पौराणिक कथा पर आधारित है। अपने पिता की तरह जूनियर एनटीआर भी भगवान की भूमिका करते नजर आएंगे। इसे निर्माता नागा वासमी बना रहे हैं। इस फिल्म को भव्य रूप से तैयार किया जाएगा। फैंस को अपने फेवरेट स्टार की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।

End Of Feed