साउथ मूवीज

अल्लू अर्जुन स्टारर 'Pushpa 3 The Rampage' की तैयारियां हुईं शुरू !! डायरेक्टर सुकुमार ने साझा किया बड़ा अपडेट

Allu Arjun's Pushpa 3 The Rampage: हाल ही में दुबई में हुए एक अवॉर्ड इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' की टीम ने अलग-अलग केटेगरी में पांच अवॉर्ड अपने नाम किए। इस दौरान 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर सुकुमार ने भी अगले पार्ट 'पुष्पा 3 द रैम्पेज' को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया।

FollowGoogleNewsIcon

Allu Arjun's Pushpa 3 The Rampage: साउथ डायरेक्टर सुकुमार के निर्देशन में बनकर तैयार हुई 'पुष्पा' फ्रेंचाइजी से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) घर-घर में मशहूर हो गए। इस मूवी ने घरेलू के साथ-साथ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर कई रिकार्ड्स को ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'पुष्पा 2: द रूल भारत' की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर सामने आई है। इस मूवी ने प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड को तोड़ा। बीते शनिवार को दुबई में हुए एक अवॉर्ड इवेंट के दौरान 'पुष्पा 2' की टीम ने कई श्रेणियों में पांच से ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

Image Source: IMDb

सुकुमार ने इस अवॉर्ड्स इवेंट के दौरान अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त यानी 'पुष्पा 3 द रैम्पेज' को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया गया। पुष्पा की टीम जब अवॉर्ड्स लेने मंच पर आई तो होस्ट ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'पार्टी लेगा पुष्पा?' उन्होंने फिल्म में निभाए गए फहाद फासिल द्वारा भंवर सिंह शेकावत किरदार की फेमस लाइन को इस मंच बोला था। जब डायरेक्टर से पुष्पा 3 के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम जल्द ही पुष्पा 3 बनाने जा रहे हैं।

'पुष्पा 3' को लेकर यह बड़ा अपडेट सामने आने के बाद वहां मौजूद ऑडियंस जोर-जोर से चिल्लाने लगी। 'पुष्पा 2' की सफलता के बाद से ही हरकोई तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे है। इस मूवी में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना को अहम भूमिका में देखा जाएगा। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बीती दोनों फिल्मों में धमाल मचा चुकी है। 'पुष्पा 3' में असली विलेन कौन होगा? इस बात का खुलासा अभी तक मेकर्स ने नहीं किया है।

End Of Feed