साउथ मूवीज

राम गोपाल वर्मा के विवादित बयान पर मचा हड़कंप, दर्ज हुई शिकायत

Ram gopal varma controversy: साउथ डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने विवादीत बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए रहते हैं। हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद से लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। राष्ट्रीय प्रजा कांग्रेस के अध्यक्ष और हाई कोर्ट के अधिवक्ता मेदा श्रीनिवास ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

FollowGoogleNewsIcon

Ram gopal varma controversy: राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चा में बने हुए रहते हैं। हाल ही में एक्टर फिर से मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार राम गोपाल वर्मा को आंध्र प्रदेश में कानूनी मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्ममेकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई है। आइए जानते हैं कि किस मुद्दे को लेकर फिल्ममेकर पर शिकायत दर्ज हुई है।

Ram Gopal Varma

हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार राम गोपाल वर्मा पर आरोप लगाया गया है कि वर्मा ने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर हिंदू विरोधी कमेंट किया है। इसी कारण हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय प्रजा कांग्रेस के अध्यक्ष और हाई कोर्ट के अधिवक्ता मेदा श्रीनिवास ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने थ्री टाउन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है साथ ही सबूत के लिए सोशल मीडिया पोस्ट के वीडियो क्लिप और स्क्रीनशॉट जमा किए हैं।

किसी भी धर्म का अपमान

मीडिया से बात करते हुए हाई कोर्ट के अधिवक्ता मेदा श्रीनिवास ने कहा, "राम गोपाल वर्मा का असभ्य कमेंट ने हिंदू भावनाओं को बहुत ठेस पहुंचाया है। जो हमारे धार्मिक मूल्यों और परंपराओं के अनादर को दर्शाती है। किसी भी व्यक्ति को अपने प्रभाव का इस्तेमाल नफरत फैलाने और किसी भी धर्म का अपमान करने के लिए नहीं करना चाहिए। मिसाल कायम करने के लिए कानूनी कार्रवाई जरूरी है।"राम गोपाल वर्मा ने अभी तक आरोपों का जवाब नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हे जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

End Of Feed