साउथ मूवीज

सिंगर Suchitra ने मंगेतर Shunmugaraj पर लगाए कई गंभीर आरोप, कहा 'उसने मुझे लात मारी...'

Suchitra accused her fiancé Shunmugaraj: फेमस सिंगर सुचित्रा इन दिनों इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट कर चर्चा में आ गई है। सिंगर ने हाल ही में अपने मंगेतर शुनमुगराज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सिंगर ने मंगेतर पर मारपीट के भी आरोप लगाया है। बता दें शुनमुगराज चेन्नई हाईकोर्ट में वकील हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Suchitra accused her fiancé Shunmugaraj: मशहूर सिंगर सुचित्रा पर्सनल लाइफ की वजह एक चर्चा में बनी हुई हैं। सुचित्रा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई इमोशनल वीडियो पोस्ट किए हैं। सिंगर ने वीडियो शेयर करते हुए अपने मंगेतर शुनमुगराज पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सुचित्रा ने कहना है कि उनके मंगेतर ने सिंगर के घर और पैसों पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस वीडियो में मंगेतर के खिलाफ घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया है। बहुत से लोगों को यह मालूम नहीं कि शुनमुगराज चेन्नई हाईकोर्ट में वकील हैं।

Pic Credit: Instagram/suchislife_official/

सुचित्रा इस वीडियो में कहती हैं, 'सुची लीक्स विवाद के बाद मुझे लग रहा था कि मेरे साथ इससे बुरा क्या ही होगा। लेकिन यह हुआ और मुझे प्यार हुआ। 48 साल की उम्र में एक रिश्ते में आई थी। मेरे साथ ऐसी-ऐसी चीजें हुई, जिसकी मैंने कभी कप्ल्पना नहीं की थी।'

सुचित्रा ने आगे बताया कि उनकी शुनमुगराज से सगाई लगभग तय हो चुकी थी। सिंगर ने कहा, 'मैं शादी लगभग सगाई के बाद एकदम तय थी। उस इंसान को मैं लंबे समय से जानती थी। मुझे याद है कि मैंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी शादी हो चुकी है क्योंकि उस समय हमारी सगाई लगभग तय हो चुकी थी। उनका नाम शुनमुगराज है।'

End Of Feed