साउथ मूवीज

SSMB29 Update: महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा संग इस जगह एक्शन सीन शूट करेंगे एसएस राजामौली, निर्माता ने की पुष्टि

SSMB29 Update: मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म 'SSMB29' की शूटिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मूवी की शूटिंग को एसएस राजामौली आने वाले दिनों में महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के साथ ईस्ट अफ्रीका में शुरू करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

SSMB29 Update: प्रभास, राम चरण और जूनियर एनटीआर जैसी कई बड़े साउथ एक्टर्स के साथ काम करने के बाद अब मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने महेश बाबू के साथ फिल्म बनाने का काफी समय पहली ही निर्णय ले लिया था। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने महेश बाबू (Mahesh Babu) की इस मूवी का टाइटल अभी 'SSMB29' रखा हुआ है। कुछ दिनों पहले एसएस राजामौली ने इस मूवी का फर्स्ट ही सोशल मीडिया अकाउंट पर फैन्स को बेताबी को ओर बढ़ा दिया था। अब इस मूवी को एक नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि एसएस राजामौली फिल्म के कुछ एक्शन को महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा के साथ ईस्ट अफ्रीका में शूट करेंगे।

SSMB29 Update

एसएस राजामौली सहित टीम ने इस मूवी की शूटिंग के लिए सबसे पहले केन्या को चुना था लेकिन देश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। मीडिया से बात करते हुए निर्माता केएल नारायण ने अब पुष्टि की है कि 'एसएसएमबी29' की अगली शूटिंग सितंबर के तीसरे हफ्ते से ईस्ट अफ्रीका में शुरू होगी। तेलुगु123 की एक रिपोर्ट के अनुसार एसएस राजामौली टीम के साथ आने वाले दिनों केन्या की राजधानी नैरोबी और तंजानिया में फिल्म के कुछ एक्शन सीन्स को शूट कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसएस राजामौली और महेश बाबू की इस एक्शन थ्रिलर का बजट 1000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह मूवी साल 2027 में बड़े परदे पर दस्तक देगी। इस मूवी में महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा अहम रोल में दिखाई देंगी। फिल्म में साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी लीड भूमिका में नजर आएंगे।

End Of Feed