साउथ मूवीज

Thug Life First Review: 'कल्ट क्लासिक' है कमल हासन-मणि रत्नम की ठग लाइफ, हिला देंगे दमदार एक्शन सीन्स

Thug Life Review: साउथ डायरेक्टर मणि रत्नम की नई फिल्म ठग लाइफ सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म ठग लाइफ में कमल हासन, त्रिशा कृष्णन और सिलाम्बरासन जैसे मंझे हुए कलाकार अहम किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म ठग लाइफ को लेकर सामने आ रहे रिएक्शन्स की बात करें तो वो काफी शानदार हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Thug Life Review in Hindi: मणि रत्नम और कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ठग लाइफ (Thug Life Review) कुछ ही घंटों बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। फिल्म ठग लाइफ के लिए कमल हासन ने डायरेक्टर मणि रत्नम के साथ 36 सालों के बाद हाथ मिलाया है। फिल्म ठग लाइफ का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है, जिस कारण भी इसको लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है। फिल्म ठग लाइफ को लेकर सामने आ रहे फर्स्ट रिएक्शन्स की बात करें तो वो पॉजिटिव हैं। विदेश से सामने आई खबर के अनुसार कमल हासन और मणि रत्नम 'कल्ट क्लासिक' मूवी लेकर सामने आए हैं, जिसे दर्शक थिएटर में जमकर एन्जॉय करेंगे।

Thug Life Review

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट उमैर संधू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ठग लाइफ को 'मस्टवॉच' बताया है। उमैर संधू ने फिल्म के एक्शन सीन्स की भी जमकर तारीफ की है। उमैर ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'फिल्म ठग लाइफ का फर्स्ट रिव्यू ये है कि ये एक कल्ट क्लासिक मूवी है, जिसमें कमल हासन और सिलाम्बरासन ने कमाल की परफॉर्मेंस दी हैं। फिल्म की स्टोरी एक पल के लिए भी हिलने का मौका नहीं देती है और इसके एक्शन सीन्स कमाल के हैं। एआर रहमान और मणि रत्नम की जोड़ी ने कमाल का काम किया है। दर्शकों को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।'

बताते चलें कि फिल्म ठग लाइफ के ट्रेलर को जैसा रिस्पांस मिला था, उसके बाद दर्शकों की उम्मीदें मूवी से काफी बढ़ गई थीं। फिल्म ठग लाइफ को मिल रहे रिव्यूज से साफ है कि ये वो सभी उम्मीदें पूरी करने के लिए तैयार है। जबरदस्त एक्शन सीन्स, कसी हुई कहानी और दमदार डायलॉग्स से भरी हुई ठग लाइफ 5 जून से दर्शकों का मनोरंजन करना शुरू कर देगी।

End Of Feed