टीवी मसाला

Anupama Spoiler: अनुपमा और पाखी की दुश्मनी के पीछे बरखा है मास्टरमाइंड, शाह हाउस को अलविदा कहेगा वनराज

Anupama spoiler 12 november 2022 Latest Episode: 'अनुपमा' में आगे दिखाया जाएगा कि हर कोई पाखी की शादी की तैयारी में लगा होता है। घर में जोर-जोर से गाने बज रहे होते हैं और इसके शोर से परेशान होकर वनराज खुद को रोक नहीं पाता। वह घर से जाने का फैसला कर लेता है।

FollowGoogleNewsIcon

Anupama Update Latest spoiler 12 november 2022: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) इन दिनों खूब धुआं उड़ा रहा है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' इन दिनों टीआरपी लिस्ट में भी नंबर वन पर बना हुआ है, वहीं इसकी रैंकिंग बढ़ाने के लिए मेकर्स ने भी ठान लिया है। जैसा कि हमने देखा अनुपमा में बरखा, पाखी के लालच को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। 'अनुपमा' में आगे दिखाया जाएगा कि हर कोई पाखी की शादी की तैयारी में लगा होता है। घर में जोर-जोर से गाने बज रहे होते हैं और इसके शोर से परेशान होकर वनराज खुद को रोक नहीं पाता। वह घर से जाने का फैसला कर लेता है और अपना सामान लेकर निकलने भी लगता है। लेकिन वनराज को जाता देख पाखी न केवल आंसू बहाती है, बल्कि अपने पिता को मनाने के लिए गाना भी गाती है। उसका यह तरीका देख वनराज भी भावुक हो जाता है।

Anupamaa Spoiler

पाखी की संगीत की तैयारी के लिए पूरा कपाड़िया परिवार, शाह हाउस में आ जाता है। लेकिन अधिक वहां न जाकर ऑफिस अपने काम के लिए चला जाता है। पाखी यह सब देखकर परेशान होती है और इसी बीच बरखा को सब बताती है। अब बरखा आग में घी डालने का काम करती है। रुपाली गांगुली के एंटरटेनमेंट से भरपूर 'अनुपमा' में आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा को पाखी की हरकतें पसंद नहीं आएंगी और वह भरी महफिल में उसे तमाचा जड़ देती है।

इतना ही नहीं, वह पाखी और अधिक को वहां से बाहर भी निकाल देगी। अनुपमा, पाखी पर चिल्लाते हुए कहती है, 'तूने किसी रिश्ते का मोल नहीं रखा तो आज से कोई रिश्ता तेरा मोल नहीं रखेगा। तू अब इस घर में नहीं रहेगी और ये अधिक भी नहीं। तुझे अपनी मंजिल तक पहुंचना है तो अपने पैरों चलकर जा, अपने दम पर जीना सीख।'

End Of Feed