टीवी मसाला

Exclusive: Bigg Boss के मंच पर हुई सलमान खान संग कंट्रोवर्सी पर बोले अशनीर ग्रोवर, दोबारा करना चाहते हैं भाईजान संग काम?

Ashneer Grover Talks About Salman Khan: बिजनेसमैन और शो 'राइज ओर फॉल' (Rise & Fall) के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने जूम टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इंटरव्यू में अशनीर ने अपने और सलमान खान की कंट्रोवर्सी पर बयान दिया और ये भी कहा कि वो भाईजान संग फिर जरूर काम करना चाहेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Ashneer Grover Talks About Salman Khan: बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर अक्सर अपने विवादित भरे बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों अशनीर अमेज़न प्राइम वीडियो के शो 'राइज एंड फॉल' को होस्ट कर रहे हैं। पवन सिंह, धनश्री वर्मा, अर्जुन बिजलानी जैसे कई स्टार्स इस शो का हिस्सा बने। लगातार शो कंट्रोवर्सी के चलते ट्रेंड कर रहा है। अब हाल ही में अशनीर ग्रोवर ने जूम टीवी संग एक्सक्लूसिव बातचीत की और इस दौरान उन्होंने सलमान खान संग हुई कंट्रोवर्सी पर अपनी टिप्पणी दी। अशनीर से ये भी सवाल किया गया क्या वो भाईजान संग दोबारा काम करेंगे? जवाब पढिए इस रिपोर्ट में।

Image Source: Zoom TV/ Jio Hotstar

जूम टीवी संग एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) से पूछा गया कि क्या 'बिग बॉस' के मंच पर हुई कंट्रोवर्सी के बाद क्या आप और सलमान खान (Salman Khan) एक साथ काम करेंगे? जवाब में अशनीर ने कहा कि मेरे को तो कुछ था भी नहीं बल्कि बंदे की तारीफ की। अगर आप वीडियो देखे तो मैंने उन्हे कुछ गलत कहा नहीं। मैंने तारीफ की थी अब आपने शो में बुलाकार कंट्रोवर्सी बना दी। शायद उस समय शो को इसकी जरूरत थी। मुझे वो शख्स पसंद है इसलिए मैं उन्हे अपनी कंपनी का ब्रांड एम्बेसडर बनाया था। रही साथ कम करने की बात तो मैं ना नहीं बोलूँगा।

जानकारी के लिए बता दें 'बिग बॉस 18' के दौरान गेस्ट के तौर पर अशनीर ग्रोवर शो में पहुंचे थे। इस दौरान सलमान खान ने अशनीर को पुराने बयानों को लेकर जमकर लताड़ता था। नेशनल टीवी पर दोनों की हुई बातचीत को एक कंट्रोवर्सी का नाम दे दिया था। साल 2019 में अशनीर ने सलमान खान को 'भारत पे' एप के लिए ब्रांड एम्बेसडर साइन किया था। कहा गया कि सलमान ने इस एड के लिए 4.5 से लेकर 7.5 करोड़ के बीच फीस चार्ज की थी।

End Of Feed