टीवी मसाला

'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' नहीं होगा ऑफ एयर, TRP की खातिर कहानी में आएगा लीप

Bade Acche Lagte Hain Naya Season: पिछले दिन खबरें उड़ रही थी कि सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' लॉन्च के 3 महीने बाद ऑफ एयर होने जा रहा है। इस खबर के सामने आते ही फैंस मायूस हो गई थे। लेकिन अब खबर कुछ और ही आ रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Bade Acche Lagte Hain Naya Season: टीवी दुनिया का पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' धूम मचा रहा है। मेकर्स एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं ताकि सीरियल को अच्छी से अच्छी टीआरपी रेटिंग मिल सके। ऋषभ और भाग्यश्री की जोड़ी अपने फैंस के लिए हर दिन मेहनत करती है। कल एंटेरटेन्मेंट गलियारे में खबर उड़ने लगी कि सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' ऑफ एयर होने जा रहा है। जी हाँ, रुमर्स का कहना था कि एकता कपूर इस सीरियल पर ताला लगाने का विचार कर रही है और प्रोडक्शन का पूरा ध्यान 'नागिन 7' और 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' पर है।

Image Source: Sony Tv Official

इंडिया फोरम की एक्सक्लूसिव खबर ने दावा किया कि सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' (Bade Acche Lagte Hain Naya Season) ऑफ एयर होने नहीं जा रहा बल्कि कहानी में लीप लाया जाएगा। एक फ्रेश कहानी और ट्विस्ट टर्न्स के साथ ये सीरियल वापिस टीवी पर लौटेगा। ऋषभ और भाग्यश्री की जोड़ी को भी और निखारा जाएगा। हालांकि मेकर्स की तरफ से इन खबरों पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। देखना दिलचस्प होने वाला है कि नई कहानी के साथ मेकर्स क्या जनता का दिल जीत पाएंगे। ऑफ एयर होने की खबरें झूठी निकलने के चलते फैंस ने राहत की सांस ली है।

बता दें जब से सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन' शुरू हुआ है इसकी टीआरपी उठने का नाम नहीं ले रही। लगातार पिछले दो महीनों से इसे अच्छी रेटिंग नहीं मिल पाई ऐसे में मेकर्स के ऊपर ऑफ एयर के बादल छा सकते हैं। दो बड़े कलाकार शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) भी इस सीरियल को ज्यादा घर घर नहीं पहुंचा पाए।

End Of Feed