टीवी मसाला

Bigg Boss 16: अर्चना गौतम ने दिखाया अपना असली रंग, किचन में प्रियंका चौधरी से हुई तगड़ी लड़ाई

Fight between Archana-Priyanka: बिग बॉस 16 को शुरू हुए लगभग डेढ़ महीना होने जा रहा है। घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस 16 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में किचन के अंदर प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम के बीच बहस होती नजर आ रही है।

FollowGoogleNewsIcon

Fight between Archana-Priyanka: सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में हर दिन नई-नई चीजें देखने को मिल रही है। जैसे-जैसे ये शो फिनाले के नजदीक आ रहा रहा है, वैसे-वैसे घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स के बीच कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है। घर में कब दोस्ती दुश्मनी में बदल जाती है, इस बात का पता ही नहीं चलता है। एक तरफ अर्चना गौतम के बाहर होने के बाद प्रियंका चाहर चौधरी ने उनका सपोर्ट किया था। वहीं अब बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में दोनों के बीच तगड़ी बहस होती दिखाई दे रही है।

Bigg Boss 16

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का लेटेस्ट प्रोमो में अर्चना गौतम (Archana Gautam) एक बार अपने असली रंग में दिखाई दे रही हैं। प्रोमो में आप देखते हैं कि किस तरह अर्चना गौतम प्रियंका चाहर चौधरी से किचन के काम को लेकर लड़ती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं अर्चना बहस करते हुए प्रियंका को हाथ भी लगाती हैं लेकिन वो (प्रियंका) उन्हें दूसरे रहने के लिए कहती हैं। दोनों की जबरदस्त लड़ाई को देखने एक बाद सौंदर्या शर्मा बीच में आकर चीजें सुलझाने की कोशिश भी करती हैं। अंकित भी प्रियंका और अर्चना की लड़ाई में आकर अपनी दोस्त की ही साइड लेते हैं। आज रात के एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रियंका और अर्चना के बीच हुई लड़ाई किस हद तक जाती है।

बिग बॉस 16 के लास्ट एपिसोड में सभी घरवालों के बीच कैप्टन बनने का टास्क हुआ था। इस टास्क के दौरान शालीन भनोट को भी कैप्टन बनने का मौका बिग बॉस ने दिया। हालांकि साजिद खान बिग बॉस 16 के नए कैप्टन बने हैं। वहीं दूसरी ओर कई लोगों ने साजिद खान को घर के अंदर सोफे पर खुलेआम सिगरेट पीने पर भी खूब खरी-खोटी सुनाई है। साजिद खान की इन हरकतों को देखने के बाद बिग बॉस उन्हें कई बार चेतावनी भी दे चुके हैं।

End Of Feed