टीवी मसाला

Bigg Boss 19: अपकमिंग 'वीकेंड का वार' होगा डबल जॉली, हंस-हंसकर सलमान खान के भी पेट में होने लगेगा दर्द

Bigg Boss 19 Upcoming Weekend Ka Vaar: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने अपकमिंग वीकेंड का वार को लेकर एक बड़ी घोषणा कर डाली। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर वीकेंड का वार में होने वाले मनोरंजन की झलक दिखाई। शो में दो बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Upcoming Weekend Ka Vaar: टीवी दुनिया का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों काफी मजेदार आ रहा है। लगातार शो को जनता से प्यार मिल रहा है। आए दिन घर में कलेश होते रहते हैं जो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। 16 कंटेस्टेंट के बीच ट्रॉफी को लेकर मुकाबला दिन पर दिन काफी मुश्किल होता नजर आया। कल के वीकेंड का वार में शहनाज गिल के भाई शहबाज का वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई। अब हाल ही में मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपकमिंग वीकेंड का वार में होने वाला धमाके की झलक दिखाई।

Image Source: Jio Hotstar Instagram

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के अपकमिंग वीकेंड का वार में दो-दो जॉली घर में एंट्री लेंगे। जी हाँ, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) शो 'बिग बॉस 19' के मंच पर अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' प्रमोट करने आएंगे। खुद सलमान खान दोनों का स्वागत अपने शो में करेंगे। देखना दिलचस्प होने वाला है कि सलमान खान, अरशद वारसी और अक्षय कुमार की जुगलबंदी क्या कमाल दिखाएगी। घरवाले भी खिलाड़ी कुमार से मिलने के लिए काफी उत्सुक होंगे। मेकर्स ने पोस्टर भी शेयर किया जिसमें अक्षय और अरशद एक दूजे से भिड़ते हुए नजर आए।

'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने घोषणा करते हुए लिखा, 'घरवालों की सरकार पर देने सुनवाई, आ रहे हैं 2-2 जॉली सिर्फ वीकेंड का वार में।' ये देख फैंस अपकमिंग वीकेंड का वार को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। 19 सितंबर को 'जॉली एलएलबी 3' (Jolly LLB 3) रिलीज होने वाली है। बता दें इस हफ्ते घर से एलिमिनेट होने के लिए आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी और नतालिया जानोसजेक नॉमिनेटेड हैं।

End Of Feed