टीवी मसाला

Bigg Boss 19: बसीर अली के दिल में बजी फरहाना भट्ट को लेकर प्यार की घंटी, तकरार से प्यार में बदल रहा है रिश्ता

Bigg Boss 19 Promo: सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने प्रोमो रिलीज किया जिसे देख हर कोई चौंक गया। शो में एक दूजे के दुश्मन बन चुके बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच तकरार का रिश्ता प्यार में धीरे धीरे बदल रहा है लेकिन कैसे जानिए इस रिपोर्ट में।
Bigg Boss 19 Update

Image Source: Jio Hotstar Instagram

Bigg Boss 19 Promo: कलर्स टीवी का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में हर दिन ऐसे नए तमाशे देखने को मिल रहे हैं जो दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रहा है। नॉमिनेशन हो या खाने को लेकर लड़ाई कंटेस्टेंट के बीच गरमा गर्मी होने लगी है। 'बिग बॉस 19' के दो कंटेस्टेंट बसीर अली और फरहाना भट्ट के बीच लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था लेकिन अब हालत बदल चुके हैं। मेकर्स ने जो सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर किया है उसमें बसीर फरहाना के लिए अच्छाई करते हुए नजर आए।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के प्रोमो कि शुरुआत बसीर अली (Baseer Ali) से होती है जो फरहाना भट्ट के बेड पर वापिस गद्दा और उसके उपर बेड शीट बिछा रहे हैं। कुछ दिनों पहले बसीर ने गुस्से में आकार फरहाना का समान तोड़ने के साथ-साथ उनके बेड पर बिछे गद्दे को उठाकर बाहर फेंक दिया था। फरहाना बसीर का ये रहम दिल रूप देख चौंक जाती है। सिर्फ फरहाना ही नहीं घरवाले भी इन दो कट्टर दुश्मनों के बीच बदलते रिश्ते को देख सन्न रह गए। कैमरे को देख बसीर कहते हैं 'मेरा मूड अच्छा था आज, प्यार से बोलकर देखो जान भी हाजिर कर देंगे।' जीशान कादरी भी दोनों की टांग खींचते हुए कहते हैं 'मुझे लगता है इन दोनों की शादी होगी।'

प्रोमो में आगे घरवाले मिलकर बसीर अली और फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) के लिए 'प्यार हुआ इकरार हुआ है' वाला गाना गाते हुए नजर आए। गाना सुन दोनों शर्मा ने लग जाएंगे। इस प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स लिखते हैं 'एक दूसरे से झगड़ा करने जो हमेशा है तैयार, क्या फरहाना और बसीर के दिल में बजेगी प्यार की गिटार? देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन दोनों के बीच लव एंगल नजर आएगा या नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

पिछले 3 सालों से मैं खुशबू डोगरा एंटरटेनमेंट की दुनिया का हिस्सा हूं। साल 2022 में संस्थान 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बतौर कॉपी एडिटर जुड़ी। करियर कि शुरुआ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited