टीवी मसाला

Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद की कैप्टेंसी छीन 'बिग बॉस' ने चलाया गेम पर डंडा, दर्शक बोले- बहुत अच्छा हुआ

Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand Captaincy Removed: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाल ही में 'बिग बॉस 19' को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कुनिका सदानंद की कैप्टेंसी पर बिग बॉस ने कैंची चला दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Kunickaa Sadanand Captaincy Removed: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने दर्शकों का दिल जीतना शुरू कर दिया है। पहले सप्ताह में ही 'बिग बॉस 19' छा गया। हर कंटेस्टेंट अपनी-अपनी ओर से गेम में जान डालने की कोशिश कर रहा है। कुछ दिनों पहले ही 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में कैप्टेंसी टास्क हुआ था, जिसमें अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और कुनिका सदानंद कैप्टेंसी के दावेदार बने थे। तीनों कंटेस्टेंट्स के बीच कैप्टेंसी को लेकर मुकाबला हुआ, जिसमें तीनों ने ही एक-दूजे को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन अशनूर की मेहनत को नजरअंदाज करते हुए तान्या मित्तल ने कुनिका सदानंद को जीत का हकदार बताया।

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में तान्या मित्तल ने कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) को घर की पहली कैप्टन बनाया। लेकिन अब कुनिका सदानंद की कैप्टेंसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस ने कुनिका को उनकी कैप्टेंसी के पद से बेदखल कर दिया है। लाइवफीड अपडेट्स ने 'बिग बॉस 19' से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए लिखा, "बिग बॉस ने कुनिका को कैप्टेंसी के पद से हटा दिया है। कुनिका अब घर की कैप्टन नहीं रहीं, बिग बॉस ने उनके पद को खारिज कर दिया है।" हैरत की बात तो यह है कि बिग बॉस के इस फैसले पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खुश नजर आए।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) की कैप्टेंसी रद्द होने पर एक यूजर ने लिखा, "बेस्ट...धोखे से मिली कैप्टेंसी टिकनी ही नहीं थी। ऊपर वाला देख रहा है। कर्म हमेशा मिलता है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत अच्छी खबर सुनाई।" तीसरे यूजर ने लिखा, "अच्छा किया।" बता दें कि बिग बॉस के इस फैसले का कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

End Of Feed