टीवी मसाला

Bigg Boss 19 Latest Promo: जीशान ने कुनिका को दी खुल्लेआम धमकी, पूरी पर मची लड़ाई तो बोलें, 'सबको औकात दिखाऊँगा'

Bigg Boss 19 Latest Promo: बिग बॉस 19 का कल रात का एपिसोड काफी मजेदार आया। घरवालों को अपना नया कप्तान मिल गया है, बसीर अली घर के कप्तान बन गए। इसके बाद वह शो में क्या नया खेल खेलने वाले हैं यह देखना दिलचस्प होगा। आइए शो के लेटेस्ट प्रोमो पर नजर डालते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Latest Promo: टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 19, हर नए एपिसोड के साथ मजेदार होता जा रहा है। शो को शुरू हुए दो हफ्ते होने वाले हैं और सभी घरवालों ने अपने असली रंग दिखाने शुरू कर दिए। जैसे-जैसे घर के अंदर टास्क हो रहे हैं, वैसे-वैसे हर सदस्य का असली चेहरा जनता के सामने आ रहा है। खेल में बने रहने के लिए हर सदस्य एडी-चोटी का जोर लगा रहा है। अपनी तरफ लाइमलाइट लेने के लिए कंटेस्टेंट भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। पिछले एपिसोड में आपने देखा कि बसीर अली घर के नए कप्तान बन गए हैं। अब घर के अंदर नया हंगामा शुरू होगा। दर्शकों का भी कहना है कि बसीर के कप्तान बनने के बाद खेल में असली मजा आएगा। शो का लेटेस्ट एपिसोड आ गया है जिसमें नेहल और अशनुर साथ में लड़ती नजर आ रही हैं।

Image Source: Jio Hotstar

नेहल और अशनुर के बीच लड़ाई बिग बॉस 19 के 5 सितंबर के प्रोमो की छोटी सी झलक देखने को मिली है। आज का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। क्योंकि घर में अशनुर( Ashnoor Kaur) और नेहल ( Nehal Chudasma) की लड़ाई होगी। अशनुर कौर, नेहल को ऐसा जवाब देती है जिसे सुनकर पता चल जाता है कि अशनुर किसी से कम नहीं है। अब दोनों के बीच ये बहस किसलिए हो रही है। यह तो पूरा एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा।

कुनिका और जीशान ने दिए एक-दूसरे को ताने

End Of Feed