टीवी मसाला

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन टास्क में कुनिका ने कसा तान्या की मां पर तंज, गौरव खन्ना बोले- इतना नहीं गिरना चाहिए था...

Bigg Boss 19 Nomination Task: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में नॉमिनेशन की प्रक्रिया एक बार फिर से बवाल मचाने वाली है। शो में इस बार जोड़ियां बनाकर नॉमिनेशन की प्रक्रिया होंगी। लेकिन इस टास्क में कंटेस्टेंट्स ने हदें पार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Nomination Task: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धमाल मचाया हुआ है। "बिग बॉस 19' लोगों की उम्मीद से ज्यादा खरा उतर रहा है। इसका हर एक एपिसोड अपने साथ टीवी पर धमाल लेकर आता है। वहीं आज 'बिग बॉस 19' में तीसरे सप्ताह की नॉमिनेशन की प्रक्रिया होने वाली है, जिससे जुड़ा प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है। जबरदस्त टास्क के तहत 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के नॉमिनेशन की प्रक्रिया होगी, लेकिन इसका प्रोमो वीडियो देखकर कहा जा सकता है कि टास्क में कंटेस्टेंट्स ने सीमाएं लांघने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जहां कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल की मां पर सवाल करके उन्हें खून के आंसू रुला दिये। वहीं दूसरी ओर नेहल चुदासमा ने एक बार फिर से अभिषेक को बैल बुद्धि कहा है।

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क के लिए जोड़ियां बनाई थीं। इसमें एक सदस्य को स्कूटर पर बैठना था और दूसरे को मेकअप रूम में। इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को अपनी उंगलियों पर 19 मिनट की गिनती करनी थी। वहीं दूसरे घरवाले उनका ध्यान भटकाने का काम करते। 'बिग बॉस 19' के प्रोमो वीडियो में बसीर अली ने नगमा मिराजकर पर तंज कसते हुए कहा, "ऐसा लग रहा है कि आवेज अपना असिस्टेंट लेकर आया है।" वहीं अशनूर कौर ने फरहाना भट्ट पर तंज कसते हुए कहा कि आपके पास तो दिल ही नहीं है, होगा भी तो काला होगा। गौरव खन्ना की बारी में शहबाज बदेशा ने उन्हें ताना मारते हुए कहा कि जिस तरह की आपकी गेम चल रही है, ये गेम नहीं ग्रुपबाजी है। वहीं नेहल चुदासमा ने अभिषेक बजाज को कहा, "तुम सिर्फ बैल बुद्धि लगते हो।"

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में कंटेस्टेंट्स की गेम यहीं नहीं रुकी। कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल का ध्यान भटकाने के लिए उनकी मां पर भी ताना मारा। कुनिका सदानंद ने कहा, "बेसिक चीजें भी आपकी मां ने आपको नहीं सिखाया।" कुनिका की बातें सुनकर तान्या मित्तल रो पड़ीं और बोलीं कि टास्क में मां को नहीं लाना चाहिए था। वहीं गौरव खन्ना ने भी तंज कसते हुए कहा, "दुश्मन हो, लेकिन इतना तो मत गिरो ना।"

End Of Feed