टीवी मसाला

Bigg Boss 19 Promo: तान्या मित्तल ने कुनिका सदानंद को दी नॉमिनेशन की धमकी, रसोई बनी जंग का मैदान

Bigg Boss 19 Promo: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का एक नया प्रोमो सामने आया है, जो कि इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद एक दूसरे से लड़ती नजर आ रही हैं। इस दौरान तान्या ने कुनिका से ऐसी बात कह दी है कि लोग दंग रह गए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Promo: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 ने धमाल मचा दिया है। काफी सालों बाद कोई ऐसा सीजन आया है जिसमें लोग दिलचस्पी ले रहे हैं। बीते वीकेंड के वार पर सलमान खान अपने पुराने अंदाज में नजर आए और एक-एक करके सभी घरवालों को आयना दिखाया है। इस बीच मेकर्स ने बिग बॉस 19 का का एक नया प्रोमो जारी किया है, जो कि हर तरफ वायरल हो रहा है। इस क्लिप में तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद एक दूसरे से लड़ती नजर आ रही हैं। आइए नजर डालते हैं बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो पर...

Pic Credit- Jio Hotstar/Colors (instagram)

तान्या मित्तल ने दी कुनिका को धमकी

कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक प्रोमो शेयर किया है, जिस देख लोग गदगद हो गए हैं। इस क्लिप में तान्या मित्तल भिंडी काट रही हैं और उसमें कीड़ा देखकर बोलती हैं कि उन्होंने पहली बार भिंडी में कीड़ा देखा है। यह देख कुनिका उन्हें ताना मारते हुए कहती हैं, थोड़ा और किचन में रहोगी तो बहुत कुछ सीखोगी। इसी बात पर तान्या भड़क जाती है और कुनिका को लताड़ने लगती हैं। तान्या मित्तल गुस्से में कहती हैं 'नॉमिनेशन आने दो इस बारे तुम्हें अच्छे से बताउंगी।' तान्या मित्तल और कुनिका का ये कैट फाइट लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सभी लोग इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

कौन हुआ इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट

बताते चलें कि BB Tak ने एक रिपोर्ट शेयर कर बताया है कि इस हफ्ते फिर से मृदुल तिवारी पर नॉमिनेशन की तलवार लटक गई है। बीते हफ्ते भी मृदुल घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए थे। हालांकि उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है इस वजह से वो बच गए। उनका गेमप्ले में बाकी कई कंटेस्टेंट्स से अच्छा है। ऐसे में जनता मृदुल तिवारी को काफी पसंद कर रही है।

End Of Feed