टीवी मसाला

Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद के लिए सलमान खान ने बहाए आँसू, माँ और बेटे के प्यार को देख पसीजा भाईजान का दिल

Bigg Boss 19: रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के कल एपिसोड में होस्ट सलमान खान के आंसू बह गए। जी हाँ , सलमान खान माँ और बेटे के रिश्ते को देख अपने आँसू नहीं रोक पाए । सलमान को रुलाने वाली कोई और नहीं बल्कि कुनिका सदानंद हैं लेकिन कैसे जानिए इस रिपोर्ट में।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19: कलर्स टीवी का धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में तमाशा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। कंटेस्टेंट्स के बीच महायुद्ध शुरू हो चुका है जो सुबह शाम बस चलता रहता है। 16 कंटेस्टेंट्स 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी जीतने के लिए हर दिन नए तमाशे लेकर खड़े हो जाते हैं। जैसा कि आप सभी को मालूम है कि कल वीकेंड का वार हुआ जिसमें सलमान खान इमोशनल होकर रोने लगे। जी हाँ, होस्ट सलमान खान माँ और बेटे के बीच का बॉन्ड देख इमोशनल हो गए। जानिए क्यूँ टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Image Source: Jio Hotstar

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के कल वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद से मिलने उनका बेटा अयान लाल आए थे। जैसे ही अयान लाल ने माँ कुनिका के संघर्षों को बयां किया सलमान खान रोने लग गए। अयान और कुनिका के बीच बॉन्ड देख सलमान अपने आंसू नहीं रोक पाए। अयान ने शो के दौरान बताया कि कैसे कुनिका ने अपनी निजी जिंदगी में दुख जेले फिर वकील बन कई लोगों को न्याय दिलाया। कुनिका के इस स्ट्रगल को सुन सिर्फ सलमान नहीं बल्कि घरवाले भी इमोशनल हुए। शो के आखिरी में सभी कंटेस्टेंट्स ने कुनिका से माफी मांगी।

इससे पहले भी 'बिग बॉस 14' में जब जैस्मिन भसीन एलमिनेट हुई थी सलमान खान रो पड़े थे। शो कि बात करें तो दूसरे हफ्ते भी कोई घर से बेघर नहीं होगा। वीकेंड का वार पर सलमान खान के हत्थे फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और नेहल चुदासमा चढ़े। 'बिग बॉस 19' की टीआरपी पहले हफ्ते 1.4 आई जो एक अच्छी शुरुआत है।

End Of Feed