टीवी मसाला

Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा ने वाइल्डकार्ड बन की धमाकेदार एंट्री, कदम रखते ही बसीर-फरहाना की खोली पोल

Bigg Boss 19 Shehbaz Badesha Enters As Wild Card Contestant: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में तड़का लगाने के लिए अब मेकर्स ने एक और दांव खेला है। बताया जा रहा है कि शो में शहबाज बदेशा की एंट्री हुई है। उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में कदम रखा है।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Shehbaz Badesha Enters As Wild Card Contestant: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' हर एक कंटेस्टेंट गेम में अपनी ओर से चार चांद लगाने की कोशिश कर रहा है। वहीं अब 'बिग बॉस 19' की टीआरपी को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने एक और दांव खेला है। दरअसल, शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई। वह वाइल्ड कार्ड सदस्य कोई और नहीं बल्कि शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा हैं। 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में शहबाज बदेशा की एंट्री से फैंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर है।

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार, शहबाज बदेशा

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में शहबाज बदेशा की एंट्री की खबर शो से जुड़े फैनपेज ने दी है। खबरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, "ब्रेकिंग न्यूज। शहबाज बदेशा ने 'बिग बॉस 19' में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की है।" बता दें कि शहबाज बदेशा 'बिग बॉस 19' के प्रीमियर का भी हिस्सा बने थे। उनके और मृदुल तिवारी के बीच प्रतियोगिता हुई थी कि जिसे सबसे ज्यादा जनता से वोट मिलेगा, वही घर में कदम रखेगा। ऐसे में मृदुल तिवारी को सबसे ज्यादा वोट मिले और वह कंटेस्टेंट बन गए। लेकिन अब शहबाज ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की है।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में शहबाज बदेशा ने कदम रखते ही फरहाना भट्ट और बसीर अली पर तंज कस दिया। उन्होंने शो में कहा कि पहले दो दिन दोनों ने लड़ाई की, फिर एकदम से दोस्ती और प्यार का ड्रामा। बता दें कि 'बिग बॉस 19' में वीकेंड का वार पर बहुत सा धमाका होने वाला है। शो में कई कंटेस्टेंट्स को सलमान खान से लताड़ भी लगने वाली है।

End Of Feed