टीवी मसाला

Bigg Boss 19: सलमान खान के सामने घरवालों ने बनाया Tanya Mittal को निशाना, बोले- अपना पैसा और रुतबा मत बताओ

Bigg Boss 19 Tanya Mittal Become Target On Weekend Ka War: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने धूम मचानी शुरू कर दी है। शो के पहले वीकेंड का वार से जुड़ा प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें तान्या मित्तल बाकी घरवालों के निशाने पर बनी नजर आईं।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Tanya Mittal Become Target On Weekend Ka War: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने छोटे पर्दे पर धूम मचानी शुरू कर दी है। 'बिग बॉस 19' में हर एक कंटेस्टेंट अपनी-अपनी गेम से सुर्खियां बटोरने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहा है। हालांकि कुछ कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं जिन्हें सलमान खान ने बताया कि उन्हें शो में गेम सुधारने की जरूरत है, क्योंकि वह नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं हाल ही में 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) से जुड़ा एक और प्रोमो वीडियो सामने आया है। इस प्रोमो वीडियो में घरवालों ने तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को अपना निशाना बनाया। साथ ही उन्हें सलाह भी दी गई कि वह अपने पैसों और रुतबे के बारे में ज्यादा बातें न करें।

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि सलमान खान ने अशनूर कौर और तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को घरवालों के सामने खड़ा किया और उनसे पूछा कि इन दोनों में से खुद को श्रेष्ठ दिखाने की भावना सबसे ज्यादा किसमें है। इसपर जहां नीलम गिरी ने अशनूर कौर का नाम लिया तो वहीं बाकी कंटेस्टेंट्स ने तान्या मित्तल का नाम लेना शुरू कर दिया। अमाल मलिक ने कहा कि अशनूर इस अहंकार को कंट्रोल करने की कोशिश करती है। वहीं दूसरी ओर नेहल चुदासमा ने कहा कि तान्या को लगता है कि इनके स्ट्रगल सबसे ज्यादा रहे हैं। इतना ही नहीं, कुनिका सदानंद ने भी तान्या मित्तल को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "आप अपने पैसे और रुतबे के बारे में सबको मत बताइये।"

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में वीकेंड का वार पर घरवालों द्वारा निशाना बनाये जाने पर तान्या मित्तल (Tanya Mittal) भी खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने अपनी को-कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए कहा, "इन्होंने शक्तिशाली महिला को नहीं देखा है।"

End Of Feed