Bigg Boss 19 Written Update 6 September, 2025: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज शो के दूसरे सप्ताह का वीकेंड का वार था, जिसमें सलमान खान ने एक-एक कंटेस्टेंट को फटकारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस लिस्ट में नेहल चुदासमा से लेकर कुनिका सदानंद तक शामिल है।
Bigg Boss 19 Written Update 6 September, 2025: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने टीवी की दुनिया में धूम मचाना शुरू कर दिया है। 'बिग बॉस 19' का हर एक एपिसोड रोज छोटे पर्दे पर तो धूम मचा ही रहा है, साथ ही दर्शकों को भी खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। वहीं आज 'बिग बॉस 19' का आज वीकेंड का वार था, जिसमें सलमान खान ने एक-एक कंटेस्टेंट की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कुनिका सदानंद द्वारा कैप्टेंसी छोड़ने पर तो सवाल खड़ा किया ही, साथ ही नेहल चुदासमा की भी एक-एक बात पर बखिया उधेड़कर रख दी।
फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार
'बिग बॉस 19' के वीकेंड की वार की शुरुआत सलमान खान की वेकअप कॉल के साथ हुई। उन्होंने कुर्सी पर सोते हुए एक्टिंग की और अशनूर कौर, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, गौरव खन्ना और अमाल मलिक को गेम में जागने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आप लोगों की गेम शो में फीकी पड़ चुकी है और अगर ऐसा रहा तो मैं तुम लोगों को साथ में एलिमिनेट कर दूंगा। सलमान खान ने अमाल मलिक को भी जमकर फटकारा और कहा कि तुम यहां पर सोने के लिए आए हो। तुम यहां ये साबित करने आए थे ना कि अमाल मलिक कौन है? सलमान खान ने अमाल मलिक को उनकी भद्दी भाषा के लिए भी फटकारा।
कुनिका सदानंद के कैप्टेंसी छोड़ने पर सलमान खान ने किया सवाल
'बिग बॉस 19' में सलमान खान ने कुनिका सदानंद द्वारा कैप्टेंसी छोड़ने पर भी सवाल किया। उन्होंने कहा कि आपने इससे दो लोगों को निराश किया, जिसने आपके लिए जी जान लगाकर टास्क लड़ा और वो, जिसने सबके खिलाफ जाकर आपको जिताया वो। सलमान खान ने कुनिका से कहा कि आपने जब जिंदगी में हार नहीं मानी तो कैप्टेंसी में कैसे हार मान गईं।
'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में सलमान खान ने नेहल चुदासमा पर हर छोटी-छोटी बातों को मुद्दा बनाने के लिए फटकार लगाई। नेहल ने तान्या मित्तल संग झगड़े में कहा था कि उनके मुंह से बदबू आ रही है। इस बात पर सलमान खान ने नेहल की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नेहल के बाद सलमान खान ने फरहाना भट्ट को आड़े हाथों लिया। उन्होंने फरहाना भट्ट को उन शब्दों से रूबरू कराया, जो उन्होंने झगड़े में दूसरों के लिए इस्तेमाल किया था। सलमान खान ने फरहाना भट्ट को नीलम और कुनिका सदानंद को 'दो कौड़ी की औरत' कहने पर फटकार लगाई और बोले कि तुम खुद को समझती क्या हो। तुम आखिर हो कौन, तुम खुद को पीस एक्विटविस्ट कहती हो, कहीं से लगती तो नहीं हो।
अभिषेक बजाज के मुद्दे पर भी सलमान खान ने की बात
सलमान खान ने फरहाना भट्ट और नेहल चुदासमा से अभिषेक बजाज के मामले पर भी सवाल किया। सलमान खान ने कहा कि उस वक्त फरहाना मुस्कुरा रही थी। लेकिन उनके दिमाग में बात डाली गई और ये बात बार-बार पिन की नेहल ने। सलमान खान ने नतालिया से पूछा कि क्या उन्हें कभी भी अभिषेक के इरादों पर शक हुआ है। इसपर फरहाना ने भी जवाब दिया कि उन्हें अभिषेक की नीयत या इरादों पर कोई शक नहीं हुआ। सलमान खान ने बताया कि अगर नेहल बार-बार इसपर बात नहीं करतीं तो ये मामला वहीं पर खत्म हो जाता।
कुनिका सदानंद के बेटे ने की एंट्री
'बिग बॉस 19' में कुनिका सदानंद के बेटे ने भी कदम रखा और अपनी मां की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि वह एक्ट्रेस पर बहुत गर्व करते हैं। कुनिका को फ्लॉप एक्ट्रेस कहने के लिए अयान लाल ने फरहाना भट्ट को बताया कि कैसे उनकी मां ने अपनी जिंदगी में काफी कुछ झेला है। यहां तक कि उनका बेटा तक किडनैप हो गया था।