टीवी मसाला

Bigg Boss 19: सलमान खान ने उधेड़ी नेहल चुदासमा और फरहाना भट्ट की बखिया, फूट-फूटकर रोईं कुनिका सदानंद

Bigg Boss 19 Written Update 6 September, 2025: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज शो के दूसरे सप्ताह का वीकेंड का वार था, जिसमें सलमान खान ने एक-एक कंटेस्टेंट को फटकारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस लिस्ट में नेहल चुदासमा से लेकर कुनिका सदानंद तक शामिल है।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Written Update 6 September, 2025: सलमान खान के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने टीवी की दुनिया में धूम मचाना शुरू कर दिया है। 'बिग बॉस 19' का हर एक एपिसोड रोज छोटे पर्दे पर तो धूम मचा ही रहा है, साथ ही दर्शकों को भी खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। वहीं आज 'बिग बॉस 19' का आज वीकेंड का वार था, जिसमें सलमान खान ने एक-एक कंटेस्टेंट की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कुनिका सदानंद द्वारा कैप्टेंसी छोड़ने पर तो सवाल खड़ा किया ही, साथ ही नेहल चुदासमा की भी एक-एक बात पर बखिया उधेड़कर रख दी।

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

'बिग बॉस 19' के वीकेंड की वार की शुरुआत सलमान खान की वेकअप कॉल के साथ हुई। उन्होंने कुर्सी पर सोते हुए एक्टिंग की और अशनूर कौर, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, गौरव खन्ना और अमाल मलिक को गेम में जागने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आप लोगों की गेम शो में फीकी पड़ चुकी है और अगर ऐसा रहा तो मैं तुम लोगों को साथ में एलिमिनेट कर दूंगा। सलमान खान ने अमाल मलिक को भी जमकर फटकारा और कहा कि तुम यहां पर सोने के लिए आए हो। तुम यहां ये साबित करने आए थे ना कि अमाल मलिक कौन है? सलमान खान ने अमाल मलिक को उनकी भद्दी भाषा के लिए भी फटकारा।

कुनिका सदानंद के कैप्टेंसी छोड़ने पर सलमान खान ने किया सवाल

End Of Feed