Bigg Boss 18 Written Update 8 September, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' में आज दिखाया गया कि कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल का पहले किचन में झगड़ा हो गया और बाद में उनका ये झगड़ा नॉमिनेशन टास्क तक पहुंच गया। वहीं नॉमिनेशन टास्क में 4 कंटेस्टेंट्स पर गाज गिरी।
Bigg Boss 18 Written Update 8 September, 2025: टीवी के धमाकेदार शो 'बिग बॉस 19' ने सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 'बिग बॉस 19' दर्शकों के दिलों पर राज करना शुरू कर चुका है। शो का हर एक एपिसोड दर्शकों के लिए ढेर सारी एक्साइटमेंट लेकर आता है। आज का एपिसोड भी जबरदस्त मनोरंजन और ट्विस्ट से भरा नजर आया। 'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में जहां तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली तो वहीं नॉमिनेशन टास्क में भी घरवालों का गेम प्ले देखने लायक रहा। लेकिन इस प्रक्रिया में अभिषेक बजाज की एक गलती ने दो कंटेस्टेंट्स को बुरी तरह फंसा दिया।
फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में देखने को मिला कि घरवालों की सुबह ही तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के झगड़े के साथ हुई। दरअसल, किचन में भिंडी काटते वक्त तान्या को कीड़ा दिख गया, जिससे वह घबरा गईं, साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने पहली बार ये देखा है। इसपर कुनिका सदानंद ने उन्हें ताना दिया कि थोड़े दिन और किचन में बिताओगी तो सब सीख जाओगी। लेकिन दोनों की बहस यहीं नहीं रुकी। जहां कुनिका ने यह कहकर तान्या को ताना मारा कि मम्मी ने कुछ नहीं सिखाया तो वहीं तान्या मित्तल ने भी उन्हें धमकी दे दी कि आप नॉमिनेशन में मिलिए, तब मैं आपको बताती हूं।
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में तीसरे सप्ताह की नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई, जिसमें बसीर अली को पहले ही बिग बॉस ने पावर दी कि वह किसी एक घरवाले को सुरक्षित कर सकते हैं। ऐसे में बसीर अली ने नेहल चुदासमा को नॉमिनेशन से बचा लिया। वहीं बिग बॉस ने बताया कि आज की नॉमिनेशन प्रक्रिया जोड़ियों में होगी, जिसमें एक लड़का-एक लड़की की जोड़ी बनेगी। इसमें घरवालों को 19 मिनट अपनी हथेली पर गिनने थे, जहां लड़का स्कूटर पर होता तो वहीं लड़की ड्रेसिंग रूम में होती। वहीं बाकी घरवाले दूसरों का ध्यान भटका सकते थे।
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में दिखाया गया कि घरवालों को टास्क के दौरान कंटेस्टेंट का ध्यान भटकाने के लिए उन्हें सच्चाई का आईना दिखाना था। ऐसे में लोगों ने अपनी भड़ास निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जहां फरहाना भट्ट को अशनूर कौर ने कहा कि आपका दिल काला है और कम से कम मेरी मां को मेरे ऊपर शर्मिंदगी तो नहीं होती। वहीं दूसरी ओर नेहल ने अभिषेक बजाज को बैल बुद्धि कहा। नीलम गिरी ने भी फरहाना भट्ट पर तंज कसने में कसर नहीं छोड़ी। लेकिन तान्या मित्तल की बारी में कुनिका सदानंद ने उनकी मां को ताना मारा और कहा कि आपकी मां ने आपको बेसिक चीज भी नहीं सिखाई है। मां के खिलाफ तान्या कुछ बर्दाश्त नहीं कर पाईं और रो पड़ीं। तान्या को रोता देख बाकी घरवाले उनके सपोर्ट में आ गए। वहीं जब कुनिका से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये मेरी मर्जी थी। मैं कहूंगी, क्योंकि मेरे मन में ऐसा है। ऐसे में गौरव खन्ना ने ताना मारते हुए कहा कि माना दुश्मनी चल रही है, लेकिन इतना नहीं गिरना चाहिए था। गौरव खन्ना ये कहकर भी ताना मारा कि आपका मन ही काला है।
'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में टास्क के दौरान अभिषेक बजाज ने गलती कर दी, जिसका खामियाजा नगमा मिराजकर और आवेज दरबार को भुगतना पड़ा। नगमा को बचाने के लिए अभिषेक ने नियम तोड़ते हुए ड्रेसिंग रूम में कुंडी लगा दी, जिससे कोई और न आ पाए। इससे नाराज होकर बिग बॉस ने आवेज और नगमा को नॉमिनेट कर दिया।