टीवी मसाला

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने निकाली कुनिका सदानंद पर भड़ास, गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक ने मोड़ा दोस्तों से मुंह

Bigg Boss 19 Written Update: कलर्स टीवी का शो 'बिग बॉस 19' में आज दिखाया जाएगा कि तान्या मित्तल कुनिका पर बरसेंगी। वहीं दूसरी तरफ गौरव खन्ना के चलते अमाल मलिक अपनी ही दोस्त बसीर, जीशान और नेहल से लड़ेंगे। अमाल का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ जाएगा। यहां पढिए आज के एपिसोड का रिटेन अपडेट।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Written Update: 'बिग बॉस 19' कि शुरुआत नॉमिनेशन की प्रक्रिया से ही होगी जिसमें बचे हुए सदस्य 19 मिनट तक काउन्ट करते हैं। वहीं दूसरी तरफ तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच हुए हंगामे को लेकर घर दो भागों में बट गया है। नॉमिनेशन प्रक्रिया में तान्या मित्तल नीलम गिरी पर भड़ास निकालती है क्यूंकी उसने कभी भी दोस्ती के नाते साथ नहीं दिया। शो में ट्विस्ट तब आता है जब अमाल मलिक कुनिका को नॉमिनेट करने के लिए खुद की बली चढ़ाने का फैसला करते हैं। अमाल का मानना है कि कुनिका को इस हफ्ते नॉमिनेट होना चाहिए क्यूंकी उन्होंने तान्या संग गलत किया। हालांकि बिग बॉस अमाल को कनफेशन रूम में बुलाकर ऐसा करने से मना करेंगे। नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होती है जिसमें तान्या मित्तल भड़ास निकालते हुए कुनिका से कहती हैं, 'ये दुनिया का कौनसा सच है कि किसी लड़की को इस चीज पर जज किया जा रहा है कि तुमने कोई स्ट्रगल ही नहीं किय। आप आए हो मेरा स्ट्रगल देखने? किसी की मां के बारे में एक बार नहीं दो बार नहीं बोलोगे तो वो कब तक सहेगा। मैंने कभी आपको पटलकर जवाब नहीं दिया और यही मेरी मां की परवरिश है। मैं आपको अपनी मां सोच ही नहीं सकती।

Image Source: Jio Hotstar

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) में तमाशा यही खत्म नहीं होता गौरव खन्ना भी कुनिका पर अपने तीखे शब्दों के बाण छोड़ देते हैं। गौरव बिना हिचकिचाए कहते हैं, 'क्या शेरनी अपने बच्चों को खाती है? हम अब भी समझ नहीं पा रहे कि आपके मन में है क्या? आपको एक चीज का मलाल नहीं है कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। नजर उठाकर देखिए कि कितनी भीड़ लगी है आपको सुनाने के लिए। शो में मजेदार चीज देखने को मिली कि कुनिका ने घरवालों की जली कटी सुनने से पहले ही कानों में रुई डाली हुई थी। आगे चलकर गौरव खन्ना आग में घी डालने का नाम करते हैं जब अमाल मलिक को बताते हैं कि नॉमिनेशन प्रक्रिया में कुनिका को सुनाने उन्ही के दोस्त बसीर, जीशान और नेहल में से कोई नहीं गया। ऐसे में अमाल गुस्से में आ जाते हैं वो घर की ड्यूटी और कैप्टेन के आदेश ना मानने का फैसला लेते हैं।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के 9 सितंबर के एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि अमाल मलिक कहते हैं कि कैमरा के आगे बोलने से बेहतर हैं जीशान भाई सामने बोलो। अमाल का मानना है कि टास्क में बसीर और जीशान ने कुनिका को खरी खोटी नहीं सुनाई। अमाल के इस व्यवहार से बसीर और जीशान को गुस्सा आता है। एपिसोड को देखकर लगा कि अमाल, बसीर और जीशान की दोस्ती में दरार आ चुकी है। बसीर को मालूम हो जाएगा कि गौरव ने अमाल मलिक के कान भरे हैं। नॉमिनेशन का रिजल्ट बिग बॉस सुनाएंगे और घर से बेघर होने के लिए मृदुल तिवारी, नतालिया आवेज दरबार और नगमा मिराजकर नॉमिनेट हैं। तमाशे के बाद कुनिका सदानंद घर के लिए खाना बनाने से मना कर देंगी तो बाकी घरवाले भी बागी बन जाते हैं।

End Of Feed