टीवी मसाला

Bigg Boss 19: टीचर बनकर घरवालों को पढ़ाएंगे जीशान कादरी, बताएंगे कौन है सबसे ज्यादा निगेटिव

Bigg Boss 19 Update: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हर रोज उन्हें घर में एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है। हाल ही में घर में नॉमिनेशन को लेकर टास्क हुआ है। सबसे पहले आवेज दरबार और नगमा नॉमिनेट हो गए हैं। इस बीच ये खबर सामने आई है कि जीशान कादरी को बिग बॉस के घर का टीचर बनाया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Update: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का अच्छा खासा बज बना हुआ है। इस शो में हर रोज कुछ नया हो रहा है। बता दें कि घर में नॉमिनेशन को लेकर टास्क शुरू हो गया है। ऐसे में सभी लोग खुद को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बीते एपिसोड में अभिषेक बजाज की वजह से आवेज दरबार और नगमा नॉमिनेट हो गए। आज कई और लोग घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होने वाले हैं। इस बीच ये खबर सामने आई है कि शो का ये कंटेस्टेंट टीचर बनने वाला हैं।

Pic Credit- Jio Hotstar/ Zeishan Quadri (instagram)

जीशान कादरी बने टीचर

BBTak की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार राशन टास्क के दौरान जीशान कादरी बतौर टीचर नजर आएंगे। वो घर के सबसे निगेटिव कंटेस्टेंट का नाम बताने वाले हैं। वहीं टास्क में नतालिया जानोजेक हिंदी टीचर बनने वाली हैं। साथ ही फरहाना भट्ट लव गुरु बनेंगी। बता दें कि ये टास्क नॉमिनेशन खत्म होने के बाद होगा। अभी तक सिर्फ आवेज दरबार और नगमा पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो आगे चलकर मृदुल तिवारी भी नॉमिनेट होंगे। इस हफ्ते भी उनपर खतरा मंडराएगा। जानकारी के लिए बता दें कि बीते एपिसोड में तान्या मित्तल और कुनिका के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई है। किचन एरिया में पहले दोनों भिड़े। इसके बाद नॉमिनेशन टास्क के दौरान तो दोनों के बीच जंग ही छिड़ गई। हालांकि तान्या खुद को संभाल नहीं पाई और रोने लगी। कुनिका का ये अंदाज लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया है।

वाइल्ड कार्ड ने मचाया धमाल

बताते चलें कि बिग बॉस के घर में शहबाज बदेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है। ऐसे में उनको लेकर लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए। ऐसा लगता है कि वो घर में धमाल मचाने वाले हैं। अपनी बहन शहनाज गिल की तरह ही वो सलमान खान के शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे।

End Of Feed