टीवी मसाला

तलाक के बाद मिला 'गोल्ड डिगर' टैग पर धनश्री वर्मा का निकला गुस्सा, कहा 'ये लाइन मैं नहीं बोल सकती...'

Dhanashree Verma on Gold Digger Tag: एक्ट्रेस धनश्री वर्मा को लोगों ने सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल संग तलाक के बाद 'गोल्ड डिगर' का टैग दिया था। अब ऐसे में शो 'राइज़ और फॉल' के एपिसोड में धनश्री ने इस 'गोल्ड डिगर' वाले टैग पर चुप्पी तोड़ी है लेकिन क्या कहा जानिए इस रिपोर्ट में।

FollowGoogleNewsIcon

Dhanashree Verma on Gold Digger Tag: कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इसी साल के शुरुआत में धनश्री ने युजवेंद्र चहल संग शादी खत्म कर तलाक लिया था। दोनों का तलाक कंट्रोवर्सी में तब्दील हो गया था। बिना नाम लिए धनश्री और युजवेंद्र चहल ने एक दूजे पर अपनी भड़ास तक निकाली। तलाक के दौरान धनश्री वर्मा को लोगों ने 'गोल्ड डिगर' का टैग दिया था। अब खुद धनश्री ने शो 'राइज और फॉल' के दौरान इस 'गोल्ड डिगर' टैग पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ऐसी बात कह डाली।

Image Source: Instagram

हाल ही में शुरू हुआ शो 'राइज और फॉल' में धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) नजर आ रही हैं। इस दौरान अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) कहते हैं, 'देखो मुझे डायमंड और सिल्वर सूट नहीं करता बल्कि गोल्ड ज्यादा पसंद है।' ये सुन धनश्री वर्मा 'गोल्ड डिगर' वाले टैग पर चुटकी लेते हुए कहती हैं कि ये लाइन मैं नहीं बोल सकती। अगर मैंने ये लाइन बोली तो जो मुझे प्यार मिलने वाला होगा वो भी नहीं मिलेगा। धनश्री वर्मा का ये जवाब सुन सभी काफी इंप्रेस हुए।

एक्ट्रेस ने साल 2020 में धूमधाम से भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) संग शादी की थी। कहा गया था कि तलाक की वजह रहने की जगह थी धनश्री मुंबई लेकिन युजवेंद्र अपने परिवार संग हरियाणा में रहना चाहते थे। दोनों अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। वहीं शो 'राइज और फॉल' की बात करें तो अशनीर ग्रोवर इसे होस्ट कर रहे हैं।

End Of Feed