टीवी मसाला

Exclusive: ईशा मालवीय संग पैचअप की खबरों पर Abhishek Kumar ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बर्बाद हो जाएंगे अगर...

Exclusive Abhishek Kumar On Patch up Rumors With Isha Malviya: टीवी के चर्चित एक्टर अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय इन दिनों अक्सर साथ देखे जाते हैं। दोनों का म्यूजिक वीडियो भी आया था। इसके बाद से ही ईशा और अभिषेक के पैचअप की अटकलें लगने लगीं, जिसपर अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।

FollowGoogleNewsIcon

Exclusive Abhishek Kumar On Patch up Rumors With Isha Malviya: टीवी के चर्चित एक्टर अभिषेक कुमार ने अपने अंदाज से इंडस्ट्री में धाक जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अभिषेक कुमार को आखिरी बार 'लाफ्टर शेफ्स 2' में देखा गया था, जहां उनकी और समर्थ जुरेल की जोड़ी ने लोगों को हंसाने-गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अभिषेक कुमार इन दिनों ईशा मालवीय संग भी खूब नजर आ रहे हैं। दोनों का म्यूजिक वीडियो कुछ वक्त पहले ही रिलीज हुआ है, जिसमें दोनों को साथ देख फैंस की खुशी सातवें आसमान पर नजर आई। यहां तक कि अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और ईशा मालवीय के पैचअप की अटकलें लगनी भी शुरू हो गईं, जिसे लेकर अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।

फोटो क्रेडिट- ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार इंस्टाग्राम

अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ने टेली टॉक संग बातचीत के दौरान अपने और ईशा मालीवय के पैचअप की अटकलों को दरकिनार कर दिया। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "बिग बॉस' के बाद हमें साथ में काम करने के लिए बहुत से ऑफर मिले, लेकिन हम एक-दूजे के साथ सहज नहीं थे अपने पुराने मुद्दों के कारण। लेकिन 'लाफ्टर शेफ्स' एपिसोड आया तो कलर्स के कई टॉप लोग हमारे साथ बैठे और उन्होंने हमें समझाया कि हम प्रोफेशनल्स हैं और हमें अपना अतीत किनारे रखकर साथ में काम करना चाहिए। हमने उनके शब्दों का मान रखा और हमें एहसास हुआ कि हम काम को पाकर कितने आभारी हैं। हम साढ़े तीन साल से काम कर रहे हैं और बिग बॉस के बाद से ढाई साल गुजर चुके हैं तो अब हम ठीक जोन में हैं।

अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ने बताया कि उन्होंने और ईशा मालवीय ने साथ काम करने से पहले अपने-अपने परिवारों से भी बातचीत की थी। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "हमने अपने परिवारों से चर्चा की और उन्होंने काफी समर्थन दिखाया। हमने साथ काम में काम करने का फैसला किया और अपने अतीत को बीच में न लाकर एक-दूजे के लिए सहज जगह बनाई।" अभिषेक कुमार ने पैचअप की बात पर आगे कहा, "बस इतना ध्यान रखते हैं कि लाइन क्रॉस नहीं करनी है। क्योंकि कर ली तो बर्बाद हो जाएंगे। हम मिलते हैं बस काम के लिए मिलते हैं, घर जाकर बिल्कुल बात नहीं होती। हम मिलते हैं काम करते हैं बस।"

End Of Feed