टीवी मसाला

Bigg Boss 19 Exclusive: तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड होने पर Balraj Singh ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे नहीं लगता...'

Bigg Boss 19 Exclusive: रियलिटी शो बिग बॉस 19 में स्पिरिचुअल इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल धमाल मचा रही हैं। उनके गेमप्ले को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं घर के बाहर उनकी पर्सनल लाइफ की काफी चर्चा हो रही है। ऐसी खबरें सामने आई थी यूट्यूबर बलराज सिंह और तान्या मित्तल रिश्ते में थे। अब इस विषय पर बलराज सिंह ने खुलकर बात की है।

FollowGoogleNewsIcon

Bigg Boss 19 Exclusive: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल छाई हुई हैं। हाल ही में घर में तान्या और कुनिका के बीच लड़ाई हुई थी। इन दोनों ने एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा हालांकि इस लड़ाई में कुनिका ने सारी हदें पार कर दी, जिसके बाद तान्या रोने लगी। इस चीज से तान्या के लिए जनत के दिल में एक सॉफ्ट कॉर्नर पैदा हुआ है। जहां एक तरफ घर के अंदर तान्या धमाल मचा रही हैं तो वहीं शो के बाहर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर लोग बातें कर रहे हैं। इस बीच तान्या के एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह ने एक्सक्लूसिव बातचीत की, जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा किया है।

Pic credit- balraj singh/ tanya mittal (instagram)

बलराज सिंह ने कह दी बड़ी बात

टेली टॉक इंडिया से खास बातचीत में यूट्यूबर बलराज सिंह ने तान्या मित्तल संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'हमारी बातें वैसी ही थीं, जैसे एक बॉयफ्रेंड की होती हैं, वैसे ही इशारे हुए, वही सब कुछ हुआ। लेकिन कुछ मर्यादाएं हैं, जिन्हें मैं तोड़ नहीं सकता। कोई भी चैनल उठा लीजिए, क्या मैंने कहीं कहा कि मैं उनका एक्स-बॉयफ्रेंड हूं? मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कहा।'

तान्या ने बलराज सिंह से मांगी थी माफी

बलराज सिंह ने बताया कि तान्या ने पहले अपनी हरकतों के लिए उनसे माफी मांगी और उनसे दोस्त के तौर पर बिग बॉस हाउस में साथ देने के लिए कहा था। बलराज के कहा, 'मुझे माफ कर दो बलराज, मुझे लगता है मैं बहक गई थी। मेरी जिंदगी में अब ज्यादा लोग नहीं बचे, मैं माफी मांगती हूं।' इसपर बलराज ने कहा, 'मैंने कहा था, मित्तल साहब, आप जिंदगी में अकेले रह जाएंगे, अब आपको समझ आ रहा है।' बताते चलें कि तान्या मित्तल बिग बॉस में अच्छा परफॉर्म कर रही है। उन्हें सलमान खान के शो में एक मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है।

End Of Feed