टीवी मसाला

Exclusive: टीवी में अब कभी वापसी नहीं करेंगे Karan Tacker, कारण बयां कर बोले- मुझे नहीं लगता कि अब...

Exclusive Karan Tacker Will Not Comeback To Small Screen: टीवी के चर्चित एक्टर करण टैकर इन दिनों ओटीटी पर अपनी धाक जमाने में लगे हुए हैं। उन्होंने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान ये तक कह दिया कि वह टीवी पर वापसी नहीं करने वाले हैं। करण टैकर ने इसका कारण भी साझा किया।

FollowGoogleNewsIcon

Exclusive Karan Tacker Will Not Comeback To Small Screen: टीवी के चर्चित एक्टर करण टैकर ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से इंडस्ट्री में पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। करण टैकर ने 'एक हजारों में मेरी बहना है' जैसे कई हिट शोज टीवी में दिये। वहीं अब वह ओटीटी की दुनिया में धाक जमा रहे हैं। करण टैकर (Karan Tacker) कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं, जिसमें 'स्पेशल ऑप्स' से लेकर 'खाखी' तक शामिल है। लेकिन हाल ही में टेली टॉक/जूम को दिये इंटरव्यू में करण टैकर ने बताया कि अब वह टीवी पर नहीं लौटने वाले। करण ने अपने इस फैसले का कारण भी इंटरव्यू में बखूबी साझा किया।

फोटो क्रेडिट- करण टैकर इंस्टाग्राम

करण टैकर (Karan Tacker) ने टीवी पर वापसी न करने का कारण साझा करते हुए कहा, "मैं जाहिर तौर पर टीवी में वापिस नहीं जाना चाहता। एक सिंपल सा कारण ये है कि मुझे नहीं लगता कि मैं उस नैरेटिव को करने के लिए सही इंसान भी हूं जो रोजाना 2 से 3 तीन साल तक लगातार चलता रहे। मुझे नहीं लगता कि मैं इस चीज के साथ न्याय भी कर पाऊंगा।" करण टैकर ने टीवी से ओटीटी और बॉलीवुड तक के अपने सफर को खूबसूरत कहा। इस बारे में बात करते हुए एक्टर बोले, "ये एक खूबसूरत सफर रहा। अब मैं जिंदगी में अच्छी जगह हूं, जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो आपको हमेशा लगता है कि जिंदगी खूबसूरत थी। उस वक्त, ये चीज मुश्किल थी जब मैं एक एक्टर बनने की कोशिश कर रहा था। और जब आप अच्छा काम तलाश करने की कोशिश करें। जब आपके पास पैसे न हों और आप अपने व परिवार की जरूरतें पूरी करने की कोशिश करें, उस वक्त मुश्किलें थीं।"

End Of Feed