टीवी मसाला

रक्षाबंधन पर हिंदुस्तानी भाऊ को याद आई राखी बहन Shefali Jariwala की याद, बोले- आज खुद ही राखी बांधी...

Hindustani Bhau Remembers Shefali Jariwala On Rakshabandhan: टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को रक्षाबंधन के खास मौके पर हिंदुस्तानी भाऊ ने याद किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा कि आज मैंने अपनी कलाई पर राखी खुद से ही बांध ली। बता दें कि शेफाली हर साल उन्हें राखी बांधती थीं।

FollowGoogleNewsIcon

Hindustani Bhau Remembers Shefali Jariwala On Rakshabandhan: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहनों के लिए बेहद अनमोल त्यौहार होता है। इस त्यौहार को पूरे देश में आज खूब धूम-धाम से मनाया जा रहा है। गलियों से लेकर बाजारों तक में रक्षाबंधन की जमकर रौनक देखने को मिल रही है। टीवी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक में रक्षाबंधन की खूब धूम देखने को मिल रही है। लेकिन इस खास मौके पर हिंदुस्तानी भाऊ को अपनी राखी बहन शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) की याद आ गई। उन्होंने एक्ट्रेस को याद करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी साझा की और बताया कि आज उन्होंने अपनी कलाई पर खुद से ही राखी बांध ली।

फोटो क्रेडिट- हिंदुस्तानी भाऊ इंस्टाग्राम, शेफाली जरीवाला इंस्टाग्राम

हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के साथ फोटो भी शेयर की। जहां एक तस्वीर उनकी रक्षाबंधन से जुड़ी थी तो वहीं दूसरी तस्वीर एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार की है, जिसमें हिंदुस्तानी भाऊ शेफाली जरीवाला की अर्थी को कंधा देते नजर आए। इस वीडियो पर लिखा नजर आया, "राखी उसे बांधो जो आपकी आखिरी सांस तक आपका साथ दे।" वहीं इस वीडियो के कैप्शन में हिंदुस्तानी भाऊ ने लिखा, "रक्षाबंधन की शुभकामनाएं बेटा। आज मैंने खुद राखी बांधी तेरे नाम की। तेरी बहुत याद आ रही है।"

End Of Feed