टीवी मसाला

Laughter Chef सीजन 3 की होगी जल्द छोटे परदे पर वापसी? अंकिता लोखंडे ने दी फैंस को खुशखबरी

Laughter Chefs 3 Returning: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है। अंकिता ने खुलासा किया कि 'लाफ्टर शेफ' शो अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है। ये सुनकर फैंस अब खुशी से झूम उठे हैं , देखिए इस रिपोर्ट में वीडियो।

FollowGoogleNewsIcon

Laughter Chefs 3 Returning: टीवी दुनिया का फेमस कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' लोगों को बहुत पसंद है। इस शो ने अपने दो सीजन के साथ छोटे परदे पर धमाल मचाया। 'बिग बॉस 19' शुरू होने से पहले शो को ऑफ एयर कर दिया था। टीआरपी लिस्ट में भी 'लाफ्टर शेफ' को दमदार टीआरपी मिली। जब 'लाफ्टर शेफ 2' ऑफ एयर हुआ था तो जनता मेकर्स से काफी नाराज थी लेकिन अब खुशी के दिन लौटने वाले हैं। अब हाल ही में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 'लाफ्टर शेफ 3' को लेकर हिंट दिया है लेकिन क्या जानिए इस रिपोर्ट में।

Image Source: Ankita Lokhande Instagram/ Jio Hotstar

इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर जो स्टोरी शेयर की गई है, उसमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अली गोनी (Aly Goni) और समर्थ जुरैल (Samarth Jurel) संग पार्टी करते हुए नजर आईं। इस दौरान अंकिता कहती हैं, 'लाफ्टर शेफ वापिस आ रहा है।' वीडियो में अली गोनी और समर्थ जुरैल एक दूजे के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। ये वीडियो देखने के बाद लोग 'लाफ्टर शेफ 3' (Laughter Chefs 3) को लेकर काफी खुश हुए कि आखिरकार उन्हे अपने पसंदीदा कलाकार स्क्रीन पर दोबारा देखने को मिलेंगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रही है। खुद भारती सिंह ने अपने वलॉग में 'लाफ्टर शेफ 3' के लौटने का खुलासा किया था।

फैंस की उत्साहित इस घोषणा के बाद सातवें आसमान पर है। बता दें 'लाफ्टर शेफ' को शो 'पति पत्नी और पंगा' ने रिप्लेस किया था जो लोगों का दिल नहीं जीत पाया। वहीं बात करें तो 'लाफ्टर शेफ 2' कि तो दूसरे सीजन की ट्रॉफी करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने अपने नाम की थी। शो को होस्ट भारती सिंह और शेफ हरपाल सिंह सोखी ने किया था। ये टीवी का एक मात्र ऐसा कुकिंग रियलिटी शो निकला जो हिट रहा।

End Of Feed