टीवी मसाला

Shefali Jariwala को याद कर पराग त्यागी ने सिंबा और राम को बांधी राखी, एक्ट्रेस की गैर-मौजूदगी में निभाया फर्ज

Shefali Jariwala Husband Parag Tyagi Ties Rakhi To Simba And Ram: टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की गैर-मौजूदगी में उनके पति पराग त्यागी ने एक-एक फर्ज अदा किया। पराग त्यागी ने सिंबा और राम को राखी बांधी, जिससे जुड़ा वीडियो भी उन्होंने साझा किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Shefali Jariwala Husband Parag Tyagi Ties Rakhi To Simba And Ram: टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने बीती 27 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन आज भी शेफाली जरीवाला अपने फैंस और परिवार की यादों में बसी हुई हैं। वहीं उनके पति पराग त्यागी भी उनकी यादें अक्सर फैंस के साथ साझा करते नजर आते हैं। हर रक्षाबंधन पर शेफाली जरीवाला अपने पेट सिंबा और घर के बाकी सदस्यों को राखी बांधती थीं। लेकिन उनकी गैर-मौजूदगी में अब पराग त्यागी ने उनका ये फर्ज अदा किया। पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह शेफाली की तस्वीर के सामने सिंबा और राम को राखी बांधते नजर आए।

फोटो क्रेडिट- शेफाली जरीवाला इंस्टाग्राम, पराग त्यागी इंस्टाग्राम

शेफाली जरीवाला को याद कर पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने उनका एक-एक फर्ज बखूबी अदा किया। वीडियो में पराग त्यागी, शेफाली जरीवाला की तस्वीर के सामने पहले सिंबा को राखी बांधते नजर आए। वहीं उसके बाद पराग ने राम को भी राखी बांधी। इस वीडियो को साझा करते हुए पराग त्यागी ने कैप्शन में लिखा, "परी तुम हमेशा हमारे बेबी सिंबा और राम को राखी बांधती थी। मैं चाहता हूं कि तुम मेरे जरिए ये करो तो मैंने आज राखी सिंबा और राम को तुम्हारी तरफ से बांधी। अब से मैं तुम्हारे सारे फर्ज और काम करने वाला हूं। मैं तुम्हें आखिरी सांस तक प्यार करूंगा।"

End Of Feed