टीवी मसाला

Tunisha Sharma Suicide : लव जिहाद के एंगल पर Sheezan Khan ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर मैं मुस्लिम नहीं होता तो बच जाता...

Tunisha Sharma Suicide: तुनीशा शर्मा सुसाइड मामले में हर दिन नया खुलासा होता है। अभी तक दोनों परिवार की तरफ से बयान आ रहे थे। अब इस मामले में शीजान खान (Sheezan Khan) का बयान सामने आया है। कोर्ट में शीजान ने अपने पक्ष में लव जिहाद की बातों का खंडन किया है।

FollowGoogleNewsIcon

Tunisha Sharma Suicide : तुनीशा शर्मा के सुसाइड मामले में हर दिन एक नई बात निकल कर सामने आ रही है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही हैं। तुनीशा के परिवार ने शुरुआत से ही तुनीशा के सुसाइड को लव जिहाद का मामला बताया है। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शीजन ने अपने बचाव में कोर्ट के सामने कहा है कि उसे सिर्फ इसलिए अरेस्ट किया गया है क्योंकि वो एक मुस्लिम है। शीजान का कहना है कि उसे और उसकी बहनों को उर्दू भाषा नहीं आती है तो वो तुनीशा को कैसे सिखा सकते हैं।

sheezan khan and tunisha sharma

शीजान के वकील ने दावा किया है कि शीजान को धर्म की वजह से अरेस्ट किया गया है। तुनीशा और शीजान के ब्रेकअप के बाद भी दोनों की सामान्य बातचीत होती थी।

लव जिहाद पर शीजान खान ने तोड़ी चुप्पी

शजीन के वकील ने कहा, तुनीशा ने सीरियल के शूट के लिए तुनीशा ने हिजाब पहना था। इन बातों से शीजान और उनकी बहनों का कोई मतलब नहीं हैं। एक्टर के वकील ने दावा किया है कि तुनीशा सुसाइड से पहले अली नाम के शख्स के साथ टच में थी। तुनीशा ने सुसाइड वाले दिन भी अली से बात-चीत की थी। उससे पूछताछ होनी चाहिए।

End Of Feed