टीवी मसाला

Vivian Dsena नागराज नहीं बल्कि फिर वैंपायर बन TV पर करेंगे धाकड़ वापसी! एकता कपूर संग बातों-बातों में दिया हिंट

Vivian Dsena To Play Vampire, Gives Hint About Comeback In Acting: टीवी के चर्चित एक्टर विवियन डीसेना ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। विवियन डीसेना को लेकर खबर थी कि वह 'नागिन 7' में नजर आएंगे। लेकिन अब उन्होंने बातों-बातों में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिंट दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

Vivian Dsena To Play Vampire, Gives Hint About Comeback In Acting: टीवी के चर्चित एक्टर विवियन डीसेना ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई हुई है। विवियन डीसेना ने अपने करियर में टीवी पर कई हिट शोज दिये हैं, जिन्हें आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं। आखिरी बार विवियन डीसेना को सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में देखा गया था, जहां उन्होंने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हालांकि फिनाले में पहुंचने के बाद भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब विवियन डीसेना (Vivian Dsena) एक्टिंग की दुनिया में फिर से हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं। खास बात तो यह है कि खुद विवियन डीसेना ने एकता कपूर संग बातचीत में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिंट भी दिया है।

फोटो क्रेडिट- एकता कपूर इंस्टाग्राम/विवियन डीसेना इंस्टाग्राम

विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को लेकर पहले खबर आई थी कि वह 'नागिन 7' में मुख्य भूमिका अदा कर सकते हैं। उसके बाद रिपोर्ट्स सामने आईं कि वह दीपिका कक्कड़ के साथ नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। हालांकि विवियन डीसेना से जुड़े सूत्रों ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया। लेकिन अब विवियन ने खुद अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के सिलसिले में हिंट दिया है। एकता कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह विवियन डीसेना से उनके प्रोजेक्ट के सिलसिले में बात करती दिखाई दीं।

End Of Feed