टीवी मसाला

तलाक होने के बाद भी राजीव सेन के साथ हॉलीडे पर बैंकॉक क्यों पहुंची चारू असोपा, एक्ट्रेस ने यूं दी सफाई

Charu on holidaying with Rajeev: टीवी की जानी-मानी अदाकारा चारू असोपा कुछ समय पहले ही शादीशुदा जिंदगी से बाहर आई थीं और सिंगर मदर का रोल बखूबी निभा रही थीं। राजीव सेन से अलग होने के बाद चारू खुशी-खुशी अपनी जिंदगी बिता रही थीं, जिसे देख फैंस खुश थे। हालांकि बीते दिनों वो राजीव सेन के साथ हॉलीडे पर नजर आई, जिस कारण कई लोग हैरान हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Charu on holidaying with Rajeev: टीवी अदाकारा चारू असोपा लम्बे समय से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में रही हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने राजीव सेन के साथ तलाक लिया है और खुशी-खुशी अपनी बेटी जीना के साथ जिंदगी बिता रही हैं। चारू असोपा इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी से जुड़ी बड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं और बीते दिनों उन्होंने पति राजीव सेन के साथ बैंकॉक ट्रिप की पिक्स शेयर की, जिन्हें देखने के बाद फैंस हैरान रह गए। चारू असोपा की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि तलाक के बाद वो और राजीव साथ में कैसे हॉलीडे मना रहे हैं। चारू असोपा ने हॉलीडे को लेकर उठ रहे सवालों पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि वो पर्सनल डिफरेंसेस को साइड करके बेटी के लिए साथ आए थे।

Image Source: Charu Asopa Insta

ईटाइम्स के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो काफी समय से काम में व्यस्त थीं और एक लम्बा ब्रेक चाहती थीं। घर के कामों से दूर वो सिर्फ छुट्टी मनाना चाहती थीं, जिस कारण उन्होंने बैंकॉक जाने का फैसला लिया। चारू ने कहा कि वो समझती हैं कि उनकी बेटी को मां के साथ-साथ पिता की भी जरूरत है, जिस कारण उन्होंने राजीव के साथ जाने का फैसला लिया। इससे उनकी बेटी को मां के साथ-साथ पिता का भी प्यार मिला।

चारू असोपा के अनुसार, "जब से मैं अपना घर बनवा रही हूं, तब से मैंने एक बार भी ब्रेक नहीं लिया है। मैंने बहुत मेहनत से काम किया है। मुझे एक लम्बे हॉलीडे की जरूरत थी। हमने बैंकॉक को चुना क्योंकि मुझे अच्छे मसाज की बहुत जरूरत थी। मैं खुद को पैंपर करना चाहती थी। मैंने पिछले कुछ समय में जितनी मेहनत से काम किया था, उसके बाद मेरे शरीर का एक-एक हिस्सा दर्द कर रहा था।"

End Of Feed