टीवी मसाला

YRKKH Spoiler: गीतांजली को मां बताकर अभिरा का दिल छलनी करेगी मायरा, रिश्तों के भंवर में फिर फंसेगा अरमान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 9 August, 2025: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने लोगों का दिल खूब जीता है। शो में दिखाया जाएगा कि अभिरा और अरमान के बीच मायरा को लेकर लड़ाई होती है। वहीं दूसरी ओर मायरा अभिरा के सामने गीतांजली को अपनी मां कहती है।

FollowGoogleNewsIcon

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 9 August, 2025: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है। लेकिन इसे नंबर 1 बनाने के लिए राजन शाही भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीते दिन भी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया गया कि मायरा को अखरोट से एलर्जी होती है, जिससे उसे नाश्ते की वजह से सांस लेने में भी परेशानी होने लगती है। वहीं दूसरी ओर गीतांजली जब मायरा के पास आने की कोशिश करती है तो विद्या उसे रोक देती है। हालांकि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार

मायरा के चक्कर में अरमान से लड़ेगी अभिरा

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा अरमान से कहेगी कि तुमने मुझे ये तक नहीं बताया कि मायरा को अखरोट से एलर्जी है, ये इंजेक्शन भी नहीं दिया। मुझे क्या सपने में पता लगेगा। अभिरा गुस्से में अखरोट तक घर से फेंक देगी। वहीं जब खाने में वो मायरा को ब्रेड जैम देगी तो अरमान उसे टोकेगा। इसपर अभिरा कहेगी कि तुमने इतने सालों तक नाश्ते में उसे आइसक्रीम दी, वो टीवी इतने पास से देखती है उसपर नहीं टोका। अब तुम मुझे बोल रहे हो। तुम इसलिए ही उसे मुझसे दूर लेकर गए थे, जिससे उसका ख्याल रख सको तो रखा क्यों नहीं।

End Of Feed