वेब सीरीज

Panchayat 4: सचिव जी के साथ होने वाला था रिंकी का किसिंग सीन, सान्विका ने बताया इस वजह पीछे हटे मेकर्स

Sanvikaa On Kissing Scene Panchayat 4: प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत’ (Panchayat 4) ने इन दिनों धमाल मचा रखा है। सबसे ज्यादा चर्चा सचिव जी (Sachiv Ji) यानी जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) और रिंकी (Rinki) यानी सान्विका (Sanvikaa) की लव स्टोरी को लेकर हो रही है। इसी को लेकर सान्विका ने एक बड़ा खुलासा किया है।
Sanvikaa On Kissing Scene Panchayat 4

Sanvikaa On Kissing Scene Panchayat 4

Sanvikaa On Kissing Scene Panchayat 4: वेब सीरीज ‘पंचायत’ (Panchayat) का चौथा सीजन रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फुलेरा गांव की सियासत और सचिव जी (Sachiv Ji) यानी जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) और रिंकी (Rinki) यानी सान्विका (Sanvikaa) की लव स्टोरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। लेकिन इस सीजन का एक किस्सा जो खूब चर्चा में है वो है रिंकी और सचिव जी के बीच का एक किसिंग सीन जिसको लेकर सान्विका ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है। तो चलिए जानते हैं सान्विका ने ऐसा क्या खुलासा किया है जिसको लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है।

सान्विका ने किसिंग सीन पर कही ये बात

‘पंचायत 4’ की सान्विका काफी चर्चा में बनी हुई हैं। अभी हाल हील में सान्विका ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें एक ऐसा खुलासा किया है जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। सान्विका ने Just Too Filmy को दिए इंटरव्यू में बताया कि 'शुरू में जब नैरेशन हुआ तब किसी ने कुछ नहीं कहा । लेकिन फिर डायरेक्टर अक्षत ने मुझसे बात की। उन्होंने बताया कि इस सीजन में हमने एक सीन डाला है जिसमें सचिव जी और रिंकी किस करेंगे। पहले सीन कुछ और था। दोनों कार में हैं, वो गिरती है और फिर वो किस करते हैं।' सान्विका बताया कि तो मैंने कहा कि मुझे दो दिन दो, सोचने दो कि मैं ये करने में सहज हूं या नहीं। फिर मैंने सोचा कि 'पंचायत' को हर तरह के लोग देखते हैं, लेकिन ज्यादातर परिवार वाले। मुझे चिंता हुई कि वो लोग क्या सोचेंगे और मैं खुद भी सहज नहीं थी। तो मैंने उस वक्त मना कर दिया। लेकिन जब शूटिंग हुई, तो उन्होंने वो सीन हटा दिया, पर टैंक वाला सीन डाल दिया गया। मेकर्स ने मुझे भरोसा दिलाने की कोशिश की कि सीन को अश्लील तरीके से नहीं दिखाया जाएगा, लेकिन शूटिंग के दौरान माहौल फिर भी अजीब था। मैं बहुत असहज हो गई थी, पर जीतू ने मुझे कम्फर्टेबल फील करवाया।'

प्राइम वीडियो पर धमाल मचा रही हैं सीरीज

वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ पर प्राइम वीडियो पर काफी पसंद की जा रही है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार और सान्विका के साथ नीना गुप्ता (Neena Gupta), रघुबीर यादव (Raghubir Yadav), फैसल मलिक (Faisal Malik), चंदन रॉय (Chandan Roy), और दुर्गेश कुमार (Durgesh Kumar) भी अहम रोल में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वेब सीरीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Abhay author

अभय, अप्रैल 2024 से टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में चीफ कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। इससे पहले वे बॉलीवुड लाइफ और इनशॉर्ट्स में सब-ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited