वर्ल्ड सिनेमा

Aabeer Gulaal: फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म को मिला नया टाइटल और रिलीज डेट, इंडियन थिएटर्स में नहीं होगी रिलीज

Fawad Khan and Vaani Kapoor’s Aabeer Gulaal: जम्मू एंड कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद वाणी कपूर और फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर भारत में रोक लगा दी गई थी। अब इस मूवी को भारत के अलावा बाकी सभी देशों में 29 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। फिल्म का टाइटल भी बदल दिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Fawad Khan and Vaani Kapoor’s Aabeer Gulaal: साल 2025 के अप्रैल महीने में पहलगाम में हुए जघन्य हमले के बाद भारतीय सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया एकाउंट्स बैन कर दिए थे। इतना ही नहीं पाकिस्तानी कलाकर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर भी भारत में रोक लगा दी थी। आरती बागड़ी के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'अबीर गुलाल' 9 मई को रिलीज होने वाली थी। इसका ग्लोबल प्रीमियर भी आगे बढ़ा दिया गया था। अब इस मूवी का नाम बदल दिया गया है।

Pic Credit: IMDb

'आबीर गुलाल' के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म को भारत में छोड़कर दुनिया भर में 29 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इस मूवी की नई रिलीज को कन्फर्म फवाद और वाणी कपूर स्टारर के नए पोस्टर के साथ किया गया है। दोनों देशों में बीच चल रहे तनाव के बाद इस मूवी का कंटेंट यूट्यूब पर भी भारतीय दर्शकों के लिए उपलब्ध नहीं है।

फवाद खान और वाणी कपूर के अलावा इस मूवी में रिधि डोगरा, लिसा हेडन, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, परमीत सेठी और राहुल वोहरा सहित कई कलाकार अहम रोल में दिखाई देंगे। वर्कफ्रंट की बात करें तो वाणी कपूर को हाल ही में रिलीज हुई सीरीज 'मंडाला मर्डर्स' में देखा गया है। इस सीरीज के प्रमोशन के दौरान हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए वाणी कपूर ने 'आबीर गुलाल' को लेकर कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि कोई भी किसी की भावना को ठेस पहुंचाना चाहता था। यह मूवी प्यार फ़ैलाने के लिए बनाई गई थी लेकिन इसे हिस्से केवल नफरत आई। इस मूवी की शूटिंग अलग समय पर हुई थी। जब यह हमला हुआ था उससे काफी पहले मूवी को पूरा कर लिया गया था और उस दौरान कोई प्रॉब्लम नहीं थी।'

End Of Feed