वर्ल्ड सिनेमा

जैकी चैन को लगता है स्टंट सीन शूट करने से डर, एक्टर ने कहा- 'मैं कोई सुपरमैन नहीं हूं...'

Jackie Chan on Stunt Scene And Hollywood: हॉलीवुड के फेमस स्टार जैकी चैन (Jackie Chan) अभी हाल ही में स्विट्जरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। इस दौरान जैकी चैन ने हॉलीवुड फिल्मों और स्टंट सीन्स को लेकर बात की। जैकी चैन का बयान खूब वायरल हो रहा है।

FollowGoogleNewsIcon

Jackie Chan on Stunt Scene: दुनियाभर में अपनी एक्शन सीन्स की वजह से जाने-माने वाले एक्टर जैकी चैन (Jackie Chan) काफी चर्चा में बने रहते हैं। जैकी चैन से जुड़ी एक के बाद एक खबरें सामने आती रहती हैं। कभी जैकी चैन की कोई तस्वीर वायरल हो जाती है, तो कभी को बयान सोशल मीडिया पर छा जाता है। अब इन सब के बीच जैकी चैन एक इवेंट में पहुंचे। इस दौरान जैकी चैन कई मुद्दों पर बात करते दिखाई दिए। लेकिन एक्टर ने इवेंट में एक ऐसा खुलासा किया है जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। तो चलिए जानते हैं जैकी चैन ने क्या कहा है।

Image Source: Jackie Chan Instagram

जैकी चैन ने एक्शन सीन्स को लेकर कही ये बात

एक्टर जैकी चैन एक बार फिर से खबरों में आ गए हैं। जैकी चैन अभी हाल ही में एक इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान जैकी चैन हॉलीवुड को लेकर बात करते हुए नजर आए। स्विट्जरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल उन्होंने फिल्मों में होने वाले स्टंट को लेकर बात ही। उन्होंने कहा, 'मैं कोई सुपरमैन नहीं हूं। मुझे डर लगता है। स्टंट से पहले मैं सोचता हूं, ‘क्या इस बार मैं मर जाऊंगा?’ जैकी चैन का ये बयान खूब वायरल हो रहा है।

जैकी चैन फिल्ममेकर को बताया बिजनेस मैन

जैकी चैन ने कहा कि 70 की उम्र में भी वो अपने मार्शल आर्ट्स सीन खुद कर सकते हैं और हमेशा अपनी फिल्मों को बेस्ट बनाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, 'दर्शकों को बारिश, प्रोड्यूसर या बजट कट होने की खबर नहीं होती। वो बस एक अच्छी फिल्म चाहते हैं। मैं ये हमेशा याद रखता हूं, इसलिए हर सीन को परफेक्ट करने की कोशिश करता हूं। मुझे लगता है पुरानी फिल्में आज की तुलना में बेहतर थीं। आजकल बड़े स्टूडियो वाले फिल्ममेकर नहीं बिजनेस मैन हैं। इन दिनों अच्छी फिल्म बनाना बहुत मुश्किल है।'

End Of Feed