वर्ल्ड सिनेमा

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अपने ही घर में पाई गईं मृत, निधन के बाद कई दिनों तक सड़ता रहा शव

Pakistani Actress Humaira Asghar Found Dead: पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हुमैरा असगर का निधन हो गया है। एक्ट्रेस ने 32 वर्ष की उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। हैरत की बात तो यह है कि हुमैरा असगर अपने ही घर में मृत पाई गईं और उनका शव कई दिनों तक सड़ता रहा।

FollowGoogleNewsIcon

Pakistani Actress Humaira Asghar Found Dead: पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हुमैरा असगर का निधन हो गया है। हुमैरा असगर अपने करांची स्थित अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। एक्ट्रेस की मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है और हैरत की बात तो यह है कि बीती 8 जुलाई को एक्ट्रेस का शव उनके घर में मिला, जो कि काफी हद तक सड़ चुका था। हुमैरा असगर (Humaira Asghar) की मौत की खबर ने उनके फैंस व आसपास रहने वाले लोगों को हैरान कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, घटना करांची के इत्तेहाद कमर्शियल एरिया में हुई है।

फोटो सोर्स- हुमैरा असगर इंस्टाग्राम

खबरों की मानें तो एक्ट्रेस हुमैरा असगर (Humaira Asghar) बीते सात सालों से अपने फ्लैट में अकेले ही रह रही थीं। लेकिन कुछ वक्त से एक्ट्रेस अपने आसपास रहने वाले लोगों को नजर नहीं आईं, साथ ही उनके फ्लैट से आने वाली अजीब सी महक ने भी पड़ोसियों को चिंता में डाल दिया। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल सैय्यद असद रजा ने मीडिया से बताया कि पुलिस को शिकायत मिलने के बाद वे दोपहर 3 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने इस बारे में कहा, "शव काफी दिनों पुराना लग रहा है। जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को फ्लैट में घुसने के लिए दरवाजा तोड़ना पड़ा। वहां उन्हें हुमैरा का शव मिला।"

बता दें कि हुमैरा असगर (Humaira Asghar) के निधन का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि पुलिस लगातार मामले की जांच कर मौत की वजह जानने की कोशिश कर रही है। इस बारे में डीआईजी रजा ने कहा, "फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर भेजकर सबूत इकट्ठे करने के लिए कहा गया है।" वहीं शव को जांच के लिए जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सेंटर में भेजा गया है। इस बारे में डॉक्टर सुमैया सैय्यद ने कहा, "शव काफी हद तक सड़ चुका है, ऐसे में इस वक्त मौत का कारण बता पाना थोड़ा मुश्किल है।"

End Of Feed