वर्ल्ड सिनेमा

Superman: जेम्स गन ने गोविंदा के मीम पर दिया पहला रिएक्शन, कहा- 'आई लव...'

James Gunn on Govinda Meme: हॉलीवुड की फिल्म सुपरमैन (Superman) 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसी बीच डायरेक्टर जेम्स गन (James Gunn) और लीड एक्टर डेविड कॉरेंसवेट (David Corenswet) का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें वो इंडियन फैंस और गोविंदा (Govinda) को लेकर बोलते नजर आए।

FollowGoogleNewsIcon

James Gunn on Govinda Meme: हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म सुपरमैन (Superman) आज यानी 11 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा में है। फिल्म सुपरमैन को लेकर एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहे थे। अभी हाल ही में डायरेक्टर जेम्स गन (James Gunn) और लीड एक्टर डेविड कोरेंसवेट (David Corenswet) का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में डेविड कोरेंसवेट और जेम्स गन इंडियन फैंस के लिए बोलते हुए आए। साथ ही साथ दोनों ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा (Govinda) को लेकर ये बात कही जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रही है।

Image Source: Superman Movie And Dariya Dil Movie

डेविड कोरेंसवेट-जेम्स गन ने गोविंदा को लेकर कही ये बात

फिल्म सुपरमैन के डायरेक्टर जेम्स गन और एक्टर डेविड कोरेंसवेट इन दिनों सर्खियों में छाए हुए हैं। Warner Bros ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जेम्स गन, डेविड और एक्ट्रेस रेचल ब्रोसनहन से पूछा गया कि क्या उन्हें पता है कि भारत में डीसी के कितने दीवाने फैन हैं। जेम्स गन ने कहा कि, 'मैं भारतीय फैंस का बहुत अप्रिशिएट करता हूं, मैं चाहता हूं कि वो जल्दी सुपरमैन फिल्म देखें, क्योंकि ये फिल्म पूरी दुनिया के लिए है खासकर भारत के लोगों के लिए।' इसके आगे जब जेम्स गन ने सितंबर 2024 में शेयर किए गए एक मजेदार मीम सॉन्ग पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'मुझे वो बहुत पसंद आया, वो एकदम कमाल है।' आपको बता दें कि वो मीम गोविंदा की फिल्म दरिया दिल का था। इस गाने में गोविंदा सुपरमैन के लुक के लुक में नजर आए थे।

फिल्म दुनिया से दूर है गोविंदा

एक्टर गोविंदा काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। गोविंदा के फैंस एक्टर की धमाकेदार वापसी का इंतजार कर रहे हैं। जेम्स गन के बयान पर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

End Of Feed