एक्सप्लेनर्स

पहले दोस्ती, फिर दुश्मनी... ट्रंप से विवाद के बाद बना ली पार्टी, क्या खुद राष्ट्रपति बन पाएंगे मस्क?

Musk Vs Trump: डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी सत्ता में काबिज कराने वाले और टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने खुद राजनीति में उतरने का मन बना लिया है। ट्रंप के साथ मतभेद के बाद उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी का गठन किया है, जिसे 'अमेरिकी पार्टी' नाम दिया गया।

FollowGoogleNewsIcon

Musk Vs Trump: डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी सत्ता में काबिज कराने वाले और टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने खुद राजनीति में उतरने का मन बना लिया है। ट्रंप के साथ मतभेद के बाद उन्होंने एक राजनीतिक पार्टी का गठन किया है, जिसे 'अमेरिकी पार्टी' नाम दिया गया। मस्क ने यह फैसला तब लिया जब ट्रंप ने 'बिग ब्यूटिफुल बिल' पर दस्तखत कर दिए हैं। पिछले कुछ समय से ट्रंप की नीतियां मस्क को रास नहीं आ रही हैं और उन्होंने बिग ब्यूटिफुल बिल का भी विरोध किया था।

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क

मस्क ने नई पार्टी के गठन के दिए थे संकेत

ट्रंप जब विरोधियों को 'बिग ब्यूटिफुल बिल' की खूबियां गिनवा रहे थे तब मस्क ने साफ कर दिया था कि अगर यह बिल पास हो जाता है तो वह एक नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे और अब जब पार्टी का गठन हो गया है तो एक बात साफ हो गई है कि वह इस बिल का समर्थन करने वाले सांसदों को निशाने पर ले सकते हैं। भले ही मस्क ने राजनीतिक पार्टी का गठन कर लिया है, लेकिन क्या वह खुद राष्ट्रपति बन सकते हैं? ऐसे में आज समझते हैं कि अमेरिकी संविधान किन-किन लोगों को राष्ट्रपति बनने की इजाजत देता है।

क्या राष्ट्रपति चुनाव लड़ पाएंगे मस्क?

दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में शुमार एलन मस्क ने ट्रंप की फिर से सत्ता में वापसी कराने के लिए 'चाणक्य' की भूमिका निभाई और चुनाव में करोड़ों डॉलर खर्च कर दिए, लेकिन दोनों के बीच ही कई मुद्दों को लेकर आपसी समझ विकसित नहीं हो पाई। भले ही मस्क ने नई पार्टी बना ली हो, लेकिन उनका 2028 में राष्ट्रपति बनना मुश्किल लग रहा है। ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि अमेरिकी संविधान में इस बात का उल्लेख है कि कौन राष्ट्रपति बन सकता है और कौन नहीं?

End Of Feed