हेल्थ

50 रोटियां खाने से भी नहीं बुझती भूख, जानें किस बीमारी से जूझ रही महिला, इलाज ने तोड़ी परिवार की कमर!

मध्य प्रदेश के राजगढ़ से हाल ही में एक मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला में दुर्लभ बीमारी का पता चला है। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को दिन भर भूख लगती है और बहुत अधिक खाने के बाद भी उसकी भूख कभी शांत नहीं होती है। आइए जानते हैं क्या है ये बीमारी?

FollowGoogleNewsIcon

मध्य प्रदेश के राजगढ़ से सामने आई एक बीमारी किसी रहस्य से कम नहीं है। यहां एक महिला देशभर में करीब 60 रोटियां खा जाती हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें तृप्ति का अहसास नहीं होता है। इतना ही नहीं न भूख मिटती है और न ही शरीर में एनर्जी फील होती है। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपने इलाज में लाखों रुपये खर्च किए हैं, लेकिन इसके बावजूद आज तक बीमारी का सही कारण सामने नहीं आ सका है। पीड़ित महिला मंजू के परिवार का कहना है कि यदि वह बार-बार खाना न खाए तो उसे अंदर से बेचैनी महसूस होती रहती है। जहां एक सामान्य इंसान 3–4 रोटियां खाकर ही संतुष्ट हो जाता है, वहीं मंजू को एक बार में कम से कम 10–12 रोटियां खानी होती हैं। वहीं दिनभर में उनकी रोटियों का आंकड़ा 50-60 तक पहुंच जाता है। आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह?

unusual eating disorder

भूख नहीं बीमारी है असली वजह

हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये कोई नॉर्मल शारीरिक बीमारी नहीं बल्कि एक मानसिक स्वास्थ्य समस्या है। जिसमें रोगी को लगातार भूख का अहसास होता है। चाहे उसे खाने की जरूरत हो या न हो। यह एक मानसिक बीमारी है जिसे साइकियाट्रिक डिसऑर्डर कहा जाता है। वहीं कई बार ऐसा बिंज ईटिंग डिसऑर्डर (Binge Eating Disorder) के कारण भी होता है। अमृता अस्पताल, फरीदाबाद की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. मीनाक्षी जैन बताती हैं – “यह सिर्फ ज्यादा खाने की आदत का साधारण मामला नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक गंभीर मेडिकल समस्या है। जब कोई इंसान बहुत अधिक मात्रा में खाना खाने के बावजूद भी लगातार भूख महसूस करता है, तो यह किसी गंभीर रोग का संकेत होता है। ऐसे मामलों में इलाज में देरी करना आपके शरीर और मन दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।”

End Of Feed