देश

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सहयोगी गोगी गैंग का बड़ा गैंगस्टर दुबई से डिपोर्ट होकर लाया गया भारत, नजफगढ़ डबल मर्डर केस का है मास्टरमाइंड

गोगी गैंग के एक बड़े गैंगस्टर को दुबई से डिपोर्ट करके भारत लाया गया है। जानकारी के मुताबिक, दुबई से डिपोर्ट गैंगस्टर दिल्ली नजफगढ़ डबल मर्डर केस का मुख्य मास्टरमाइंड है।

FollowGoogleNewsIcon

Lawrence Bishnoi Gang: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सहयोगी गोगी गैंग के एक बड़े गैंगस्टर को दुबई से डिपोर्ट करके भारत लाया गया है। जानकारी के मुताबिक, दुबई से डिपोर्ट गैंगस्टर दिल्ली नजफगढ़ डबल मर्डर केस का मुख्य मास्टरमाइंड है। गैंगस्टर का नाम हर्ष उर्फ चिंटू है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हर्ष उर्फ चिन्टू UAE से गैंग के लिए काम कर रहा था। योगेश टुंडा का भांजा है हर्ष उर्फ चिन्टू। फिलहाल योगेश टुंडा जेल में है। हर्ष उर्फ चिन्टू ने UAE से कई धमकी के कॉल किए है। दिल्ली एनसीआर औऱ देश के दूसरे राज्यों में आतंक बढ़ाने का काम किया है। योगेश टुंडा लॉरेंस का करीबी बताया जाता है और गैंगस्टर गोगी का खासमखास है। हर्ष उर्फ चिंटू ने 9 फरवरी 2024 को नजफगढ़ के एक सैलून में आशीष उर्फ सोनू की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से वो फरार चल रहा था।

गैंगस्टर हर्ष उर्फ चिंटू दुबई से डिपोर्ट करके लाया गया भारत

खबर अपडेट की जा रही है...

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed