देश

ED ने अनिल अंबानी के खिलाफ 'लुकआउट नोटिस' जारी किया, बिना अनुमति के भारत छोड़ने पर रोक, सूत्रों के हवाले से खबर

Anil Ambani Lookout Notice: अनिल अंबानी के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी हो गया है, ऐसा सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है, जांच अधिकारी की अनुमति के बिना, अनिल अंबानी विदेश यात्रा नहीं कर सकते।

FollowGoogleNewsIcon

Anil Ambani Lookout Notice: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी किया है, जिससे उनके बिना अनुमति के भारत छोड़ने पर रोक लग गई है, सूत्रों के अनुसार ये जानकारी सामने आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल अंबानी की कंपनियों से जुड़े एक ऋण धोखाधड़ी मामले की जांच के चलते उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है अंबानी को जांच अधिकारी की अनुमति के बिना भारत छोड़ने पर रोक है।

अनिल अंबानी के खिलाफ लुकआउट नोटिस (फोटो: Instagram_canva)

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने रिलायंस समूह के अध्यक्ष (Reliance Group Chairman) अनिल अंबानी के खिलाफ उनके समूह की कंपनियों के खिलाफ 'ऋण धोखाधड़ी' (loan fraud) मामले में एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। सूत्रों ने खुलासा किया है कि अनिल अंबानी जांच अधिकारी की अनुमति के बिना भारत नहीं छोड़ सकते या विदेश यात्रा नहीं कर सकते। सूत्रों ने बताया कि अगर वह विदेश यात्रा करते हैं, तो उन्हें हवाई अड्डों या शिपिंग पोर्ट पर हिरासत में लिया जाएगा।

5 अगस्त को पूछताछ के लिए समन जारी

यह मामला ईडी द्वारा 5 अगस्त को पूछताछ के लिए उन्हें समन जारी करने के बाद आया है। अंबानी को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में गवाही देने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि गवाही के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा।

End Of Feed