देश

TimesPro ने नेतृत्व परिवर्तन का किया ऐलान; अनीश श्रीकृष्ण ने कहा अलविदा, अभिषेक अरोड़ा को कमान

टाइम्स ग्रुप का हिस्सा और भारत का अग्रणी हायर एडटेक (Higher EdTech) प्लेटफॉर्म TimesPro ने आज नेतृत्व परिवर्तन की योजनाबद्ध घोषणा की।
TimesPro

टाइम्स ग्रुप का हिस्सा और भारत का अग्रणी हायर एडटेक प्लेटफॉर्म टाइम्सप्रो

मुंबई (एक अगस्त, 2025): टाइम्स ग्रुप का हिस्सा और भारत का अग्रणी हायर एडटेक (Higher EdTech) प्लेटफॉर्म TimesPro ने आज नेतृत्व परिवर्तन की योजनाबद्ध घोषणा की। 2015 से TimesPro के सीईओ रहे अनीश श्रीकृष्ण एक परिवर्तनकारी दशक के बाद पद छोड़ेंगे। उन्होंने व्यवसाय की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए एक सुविचारित उत्तराधिकार प्रक्रिया को अंजाम दिया है। अभिषेक अरोड़ा, जिन्हें ई-कॉमर्स और शिक्षा क्षेत्र में अच्छा खासा अनुभव है, ने एक अगस्त 2025 से नए सीईओ का कार्यभार संभाला।

पिछले दशक में TimesPro ने हायर एडटेक क्षेत्र में बाजार नेतृत्व हासिल किया। 70 फीसदी की CAGR वृद्धि और सतत लाभप्रदता दर्ज की। इस दौरान TimesPro ने भारत के सबसे भरोसेमंद हायर एडटेक ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बनाई, जिसने नवाचार और रणनीतिक साझेदारियों के माध्यम से उद्योग और शिक्षा जगत के बीच की खाई को न सिर्फ पाटने का काम किया, बल्कि उच्च शिक्षा में पहुंच और सामर्थ्य की समस्याओं का समाधान भी किया है।

टाइम्स ग्रुप के प्रबंध निदेशक विनीत जैन ने कहा,

"TimesPro को शून्य से खड़ा कर हायर एडटेक का मार्केट लीडर बनाने में अनीश का योगदान सराहनीय है और मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। अभिषेक का व्यावसायिक दृष्टिकोण और टेक-फर्स्ट सोच TimesPro को इसके अगले और अत्यंत रोमांचक विकास चरण में ले जाने के लिए उपयुक्त है। यह योजनाबद्ध और सटीक उत्तराधिकार प्रक्रिया TimesPro की गवर्नेंस परिपक्वता को दर्शाती है।"

अनीश श्रीकृष्ण ने कहा,

"TimesPro का नेतृत्व करना मेरे लिए एक अनूठा सम्मान रहा है। व्यवसाय मजबूत, लाभदायक और भविष्य के लिए तैयार है, ऐसे में अब यह जिम्मेदारी सौंपने का सही समय है। अभिषेक वह नेता हैं, जो TimesPro के उभरते अवसरों का पूरा लाभ उठाएंगे और मैं उनके कुशल नेतृत्व में कंपनी को और भी बेहतर करते हुए देखने के लिए उत्सुक हूं। मैं श्री विनीत जैन, एमडी, टाइम्स ग्रुप के हितधारकों, हमारे मूल्यवान साझेदारों और हमारी शानदार टीमों को मेरे और TimesPro पर उनके अटूट विश्वास के लिए धन्यवाद देता हूं।"

नए सीईओ अभिषेक अरोड़ा ने कहा,

"TimesPro की असाधारण विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए सम्मान की बात है। TimesPro तकनीक के माध्यम से शिक्षा का लोकतंत्रीकरण करने के अपने मिशन को और गति देगा, साथ ही उद्योग गठबंधनों और शिक्षार्थियों के प्रभाव को भी गहरा करेगा''

TimesPro के बारे में:

2013 में स्थापित TimesPro एक अग्रणी हायर एडटेक प्लेटफ़ॉर्म है, जो महत्वाकांक्षी शिक्षार्थियों को प्रतिस्पर्धी दुनिया में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल से लैस कर उनके करियर को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है। TimesPro के हायर एडटेक कार्यक्रम तेजी से बदलती उद्योग आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं और इन्हें सुलभ एवं किफायती बनाने के लिए तकनीक के साथ मिश्रित किया गया है।

TimesPro विभिन्न श्रेणियों, उद्योगों और आयु वर्गों में तैयार और क्यूरेटेड लर्निंग प्रोग्राम्स की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। इनमें BFSI, ई-कॉमर्स और टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में रोजगार-उन्मुख प्रारंभिक करियर प्रोग्राम, आईआईएम और आईआईटी जैसे प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों के साथ कार्यरत पेशेवरों के लिए एग्जिक्यूटिव एजुकेशन और कॉर्पोरेट स्तर पर संगठनात्मक लर्निंग एवं विकास कार्यक्रम शामिल हैं। TimesPro देश के अग्रणी संगठनों के साथ साझेदारी करता है ताकि अपस्किलिंग और रीस्किलिंग समाधान प्रदान कर रोजगार योग्यता बढ़ाई जा सके और एक मजबूत वर्कफोर्स तैयार किया जा सके। TimesPro, टाइम्स ग्रुप की एक हायर एडटेक पहल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited