देश

बच्चे पैदा करने से डर रहे भारतीय! बढ़ती जा रही बुजुर्गों की संख्या; प्रजनन दर को लेकर सामने आई डराने वाली रिपोर्ट

नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कामकाजी आयु वर्ग (15-59 वर्ष) की जनसंख्या का अनुपात बढ़ रहा है, जबकि 0-14 आयु वर्ग की आबादी में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इतना ही नहीं, प्रजनन दर में भी कमी दर्ज की गई है। भारत के महापंजीयक की ओर से जारी एसआरएस आंकड़ों से पता चलता है कि इसी अवधि में देश की कुल प्रजनन दर 1971 के 5.2 से घटकर 2023 में 1.9 रह गई है।

FollowGoogleNewsIcon

India's Demographic Shift: भारत धीरे-धीरे वृद्धावस्था की ओर बढ़ रहा है। नमूना पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कामकाजी आयु वर्ग (15-59 वर्ष) की जनसंख्या का अनुपात बढ़ रहा है, जबकि 0-14 आयु वर्ग की आबादी में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इतना ही नहीं, प्रजनन दर में भी कमी दर्ज की गई है।

एसआरएस की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कामकाजी आयु वर्ग (15-59 वर्ष) की जनसंख्या का अनुपात बढ़ रहा है।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 1971 से 1981 के बीच 0-14 आयु वर्ग की हिस्सेदारी 41.2 प्रतिशत से घटकर 38.1 प्रतिशत रह गई थी, जबकि 1991 से 2023 के बीच यह आंकड़ा 36.3 प्रतिशत से गिरकर 24.2 प्रतिशत हो गया।

सभी राज्यों में 0-14 आयु वर्ग में लड़कों की संख्या लड़कियों से अधिक

End Of Feed