देश

राष्ट्रपति जी आप ही मेरी आखिरी उम्मीद..., 'द बंगाल फाइल्स' की निर्माता ने द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र

पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को कोई स्क्रीन न मिलने के कारण इसकी निर्माता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। इसी बीच, गोपाल चंद्र मुखर्जी के पोते ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका दायर की है जिसमें दावा किया गया है कि फिल्म में मुख्य किरदार को गलत तरीके से चित्रित किया गया है।
President Draupadi Murmu

पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति मुर्मू से हस्तक्षेप की मांग की (फाइल फोटो : PTI)

पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को कोई स्क्रीन न मिलने के कारण इसकी निर्माता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। इसी बीच, गोपाल चंद्र मुखर्जी के पोते ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका दायर की है जिसमें दावा किया गया है कि फिल्म में मुख्य किरदार को गलत तरीके से चित्रित किया गया है।

अभिनेत्री-निर्माता पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति मुर्मू को लिखे एक खुले पत्र में आरोप लगाया है कि सिनेमाघर मालिकों ने निर्माताओं से कहा है कि उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है और सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा के डर से वे फिल्म प्रदर्शित करने से इनकार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'जुआ देश के युवा पीढ़ी का भविष्य कर रहा था बर्बाद... इसलिए लाए नया कानून, ऑनलाइन गेमिंग पर बोले पीएम मोदी

'मैं किसी फिल्म के लिए कोई उपकार नहीं चाहती'

‘द बंगाल फाइल्स’ पांच सितंबर को रिलीज हो रही है। जोशी ने अपने पत्र में लिखा है कि यह फिल्म ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ के हिंदू नरसंहार, नोआखली की भयावहता और विभाजन के आघात की लंबे समय से दबी हुई सच्चाई को उजागर करती है। इस पत्र को उनके पति और फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया है।

अग्निहोत्री ने जोशी के हवाले से कहा कि राज्य में मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाओं ने सत्तारूढ़ पार्टी के राजनीतिक दबाव और धमकियों के कारण फिल्म को दिखाने से इनकार कर दिया है। जोशी ने अपने पत्र में लिखा, “राष्ट्रपति महोदया, मैं किसी फिल्म के लिए कोई उपकार नहीं चाहती बल्कि कला सच्चाई और मां भारती की आत्मा के लिए बिना किसी डर के बोलने की जगह चाहती हूं। आप मेरी आखिरी उम्मीद हैं। कृपया हमारे संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करें और पश्चिम बंगाल में ‘द बंगाल फाइल्स’ को शांतिपूर्ण रूप से प्रदर्शित करने की अनुमति दें।”

'थिएटर में पहले से दो फिल्में लगी हैं'

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस अधिकारी थिएटर मालिकों को फिल्म प्रदर्शित न करने के लिए धमका रहे हैं। उन्होंने बताया कि निर्माता कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं। दक्षिण कोलकाता के नवीना थिएटर के मालिक नवीन चोखानी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि थिएटर में पहले से ही ‘बागी 4’ और बंगाली फिल्म ‘धूमकेतु’ लगी हुई हैं, इसलिए वे और एक फिल्म नहीं दिखा सकते। उन्होंने कहा कि हमारे लिए एक और फिल्म दिखाना संभव नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Monu Jha author

    मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दुनिया' में काम करते हुए मुझे करीब 4 सालों से ज्यादा...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited