देश

बिहार में दलित CM की संभावना पर क्या बोले मांझी, पीएम मोदी के नजरिए का किया जिक्र

बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। इनमें भाजपा के पास 80 विधायक, जद-यू के पास 45 और हम के चार एमएलए हैं। दो निर्दलीय के समर्थन के साथ एनडीए के पास विधायकों की संख्या 131 है। तो वहीं राजद के पास 77 विधायक, कांग्रेस के पास 19, सीपीआई (एमएल) के पास 11, सीपीआई (एम) के पास दो और सीपीआई के पास 2 विधायक हैं।
Jitan Manjhi

बिहार में इसी साल नवंबर में होंगे विधानसभा चुनाव। तस्वीर-ANI

Bihar Assembly Election : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार में दलित सीएम की संभावना से इंकार नहीं किया है। मांझी ने गुरुवार को संकेत दिया कि बिहार में इस बार दलित सीएम हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सोचते आए' हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पटना में मीडिया बातचीत में मांझी ने कहा कि एनडीए समावेशी प्रतिनिधित्व की प्रतिबद्धता लेकर चलता है। उन्होंने देश में राष्ट्रपति पद पर दलित एवं आदिवासी समुदाय से चयनित लोगों का हवाला दिया।

सीएम पद पर फैसला एनडीए करेगा-मांझी

मांझी ने कहा, 'हमारे नेता, नरेंद्र मोदी का इस बारे में खास सोच रही है। आपने देखा कि कैसे पहले एक दलित को राष्ट्रपति बनाया गया और इसके बाद एक आदिवासी चेहरे को इस पद पर बिठाया गया। हालांकि, सीएम पद पर फैसला एनडीए करेगा। मुझे लगता है कि दलित सीएम का चयन और राज्यसभा में दलित सांसदों की संख्या पीएम मोदी के ध्यान में है। जब समय आएगा तो वह सही फैसला करेंगे।'

बिहार में विधानसभा की 243 सीटें

बिहार में विधानसभा चुनाव इसी साल नवंबर में होने हैं। बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं। इनमें भाजपा के पास 80 विधायक, जद-यू के पास 45 और हम के चार एमएलए हैं। दो निर्दलीय के समर्थन के साथ एनडीए के पास विधायकों की संख्या 131 है। तो वहीं राजद के पास 77 विधायक, कांग्रेस के पास 19, सीपीआई (एमएल) के पास 11, सीपीआई (एम) के पास दो और सीपीआई के पास 2 विधायक हैं। इस तरह इंडिया ब्लॉक के विधायकों की संख्या 111 है।

मांझी ने जीएसटी सुधारों का स्वागत किया

जीएसटी सुधारों पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया। साथ ही उन्होंने जीएसटी में बदलाव के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार भी व्यक्त किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम 12 फीसदी और 28 फीसदी के जीएसटी स्लैब को खत्म करने के कदम का स्वागत करते हैं. इस फैसले से आम आदमी के लिए रोटी कपड़ा और मकान सस्ता होगा। घर की महिलाओं का बजट बेहतर होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited