देश

EVM के मुद्दे पर कमजोर हो रही कांग्रेस, उमर अब्दुल्ला के बाद अब ममता ने छोड़ा साथ, बोले अभिषेक बनर्जी- बताना चाहिए कैसे हैक होगा

ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी, सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं। दोनों पार्टियां लगातार इस मुद्दे को उठा रही हैं, अब उनके कुछ साथी इस मुद्दे पर उनका साथ छोड़ते दिख रहे हैं। जिसमें पहले उमर अब्दुल्ला और अब अभिषेक बनर्जी इस मुद्दे पर कांग्रेस का साथ छोड़ चुके हैं।

FollowGoogleNewsIcon

ईवीएम हैकिंग के मुद्दे पर कांग्रेस के अपने ही साथी उसका साथ छोड़ते दिख रहे हैं। एक दिन पहले ही उमर अब्दुल्ला ने ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस को झिड़का था, और आज टीएमसी ने कांग्रेस से अलग राह पकड़ ली है। टीएमसी नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि अगर ईवीएम को हैक किया जा सकता है, तो उसका डेमो दिखाया जाना चाहिए। इस आरोप में लगता नहीं है कोई दम है।

ईवीएम के मुद्दे पर ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को घेरा

'चुनाव आयोग को सबूत दें आरोप लगाने वाले'

अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा- "जो लोग ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, अगर उनके पास कुछ है तो उन्हें जाकर चुनाव आयोग को डेमो दिखाना चाहिए। अगर ईवीएम रैंडमाइजेशन के समय काम ठीक से होता है और बूथ पर काम करने वाले लोग मॉक पोल के दौरान जांच करते हैं और गिनती करें, तो मुझे नहीं लगता कि इस आरोप में कोई दम है।"

End Of Feed