देश

अब संसद में हाजिरी के बदलेगा तरीका, सांसद टैब के जरिए सीट पर बैठे-बैठे लगाएंगे Attendance

आगामी लोकसभा सत्र के दौरान सांसदों के लिए हाजिरी लगाने का तरीका बदलने वाला है, मानसून सत्र के दौरान रजिस्टर के साथ ही टैब के जरिए लोकसभा सांसद अपनी हाजिरी लगा सकेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

आगामी संसद सत्र से सांसदों की हाजिरी प्रक्रिया में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में अब सदस्यों को अपनी उपस्थिति सदन के अंदर लगे टैबलेट डिवाइस (MMD-मल्टी मीडिया डिवाइस) के ज़रिए दर्ज करनी होगी। फिलहाल, इस डिजिटल व्यवस्था के साथ-साथ पुराने रजिस्टर पर साइन करने की प्रक्रिया भी जारी रहेगी।

सांसदों की हाजिरी प्रक्रिया में बड़ा बदलाव (फाइल फोटो: PTI)

लेकिन माना जा रहा है कि अगले सत्र से रजिस्टर सिस्टम पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा और केवल टैब पर ही हाजिरी मानी जाएगी।

क्या बदलेगा?

अब तक सांसद सदन के बाहर रखे रजिस्टर पर साइन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कर लेते थे, कई बार तो बिना सदन में आए ही इससे हाजिरी में पारदर्शिता पर सवाल उठते रहे हैं।

End Of Feed