देश

'मेरी मां को कांग्रेस के मंच से गाली दी गई, यह हर महिला का अपमान', अभद्र टिप्पणी को लेकर छलका PM मोदी का दर्द

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के यशोभूमि में सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्घाटन किया। इसी बीच कांग्रेस और आरजेडी नेताओं उनकी मां पर हुई टिप्पणी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रस-राजद के मंच से मेरी मां का अपमान हुआ। ये अपमान बिहार के सभी माताओं का अपमान है। बिहार में जो कुछ दिन पहले हुआ मैंने कभी कल्पना तक नहीं की था।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi Mother Abuse Row: बिहार में वोटर अधिकार रैली में अपनी मां के अपमान को लेकर व्यथित पीएम मोदी ने आज दिल का दर्द बयां किया। एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान के किसी व्यक्ति ने ऐसी कल्पना नहीं की थी। बिहार में राजद-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को अपशब्द कहे गए। ये अपशब्द सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, यह देश की मां, बहन, बेटी का अपमान है। कुछ दिन पहले जो हुआ, उसकी मैंने कभी कल्पना तक नहीं की थी। जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है।

कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी की मां पर की गई टिप्पणी पर छलका प्रधानमंत्री का दर्द।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हिंदुस्तान के किसी व्यक्ति ने कल्पना नहीं की बिहार में राजद कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दे दी। यह गलियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं यह देश की मां बहन बेटी का अपमान है। ये अपमान बिहार के सभी माताओं का अपमान है। बिहार में जो कुछ दिन पहले हुआ मैंन कभी कल्पना तक नहीं की था।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "मां को गाली नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे, आरजेडी का अत्याचार नहीं सहेंगे, कांग्रेस का वार नहीं सहेंगे, मां का अपमान नहीं सहेंगे। गली-गली से ये आवाज उठनी चाहिए।"

End Of Feed